Politics

Indian Politics based articles

दाह संस्कार बना राजनीतिक अखाडा

Publsihed: 03.Nov.2016, 12:57

वन रैन वन पैंशन के मुद्दे पर आत्महत्या कर के नरेंद्र मोदी सरकार की भद्द पिटने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल का दाह संस्कार राजनीतिक अखाडा बन कर रह गया. राहुल गांधी अपने पूरे दल बल के साथ दाह संस्कार में शामिल हुए, तो अरविंद केजरीवाल ने व्हान पहुंच कर मृतक के परिवार को एक करोड रुपए की राहत का एलान कर के सारा शौ जीत लिया. एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा हाँ हम वन रैंक वन पैंशन की राजनीति कर रहे हैं और करेंगे.

परिवार एकजुट,पर अखिलेश के रथ ने चलने से इंकार किया

Publsihed: 03.Nov.2016, 12:38

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रथ यात्रा अभियान की शुरुआत कार्यक्रम में मुलायम यादव भी पहुंचे और शिवपाल यादव भी. लेकिन उनका रथ थोड़ी दूर चलकर ही खराब हो गया . उनके मर्सिडीज रथ की आॅटोमैटिक लिफ्ट में खराबी आ गई और. अखिलेश को रथ छोड़कर कार से यात्रा करनी पड रही है.

एन.डी.तिवारी अब भाजपा की ओर

Publsihed: 03.Nov.2016, 09:38

नारायण दत्त तिवारी ने 2012 के विधानसभा चुनावो के समय मुलायम सिंह से नजदीकियां बनाई थीं और संकेत दे रहे थे कि वह सपा में चले जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2014 के लोकसभा चुनावों के समय भी उहोंने कुमाऊं में अपनी गतिविधियां बढाई थीं.लेकिन हुआ कुछ नहीं. खबर है कि वह अपने नए पुत्र शेखर को राजनीति में लांच करने की कोशिश में हैं और दिल्ली में डेरा डाले सोनिया गांधी से वक्त मांग रहे हैं. लेकिन सोनिया से वक्त नहीं मिला या उन्होंने नए पुत्र को टिकट नहूीं दिया तो तिवारी भाजपा में चले जाएंगे.

अब "आप" के 38 विधायको की सदस्यता पर खतरा

Publsihed: 02.Nov.2016, 21:32

नई दिल्ली. लाभ के पद पर होने के मामले में आम आदमी पार्टी के अब 38 विधायकों की सदस्यता खतरे में हैं . 21 विधायको का मामला तो पहले ही चुनाव आयोग के पास विचाराधान था, अब  27 और विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप लगाया गया है.हालांकि इन में से 10 पहले वाली सूची में भी थे.  

राहुल ने आक्रामक राजनीति से मोदी सरकार को चौंकाया

Publsihed: 02.Nov.2016, 19:33

संसद सत्र शुरु होने से 15 दिन पहले वन रैंक-वन पेंशन की अधूरी योजना लागू होने से नाराज हरियाणा निवासी एक पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या ने मोदी सरकार को नई राजनीतिक मुश्किल में डाल दिया है. राहुल गांधी ने फौरन मौका लपका और राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच गए, जहाँ राम किशन ग्रेवाल की लाश रखी थी. वह ग्रेवाल के प्रियजनो से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हे रोक दिया और जब वह वही डटे रहे तो उन्हे हिरासत में ले कर मंदिर मार्ग थाने ले गई. जहा 70 मिनट के बाद उन्हे छोड दिया गया.

लाशो पर राजनीति ठीक नहीं

खून की दलाली वाला धब्बा धोने की मशकत

Publsihed: 29.Oct.2016, 17:34

अच्छी भली खाट यात्रा के आखिर में राहुल गांधी की ओर से सर्जिकल आप्रेशन पर खून की दलाली जैसा जुमला कस देने से हुए राजनीतिक नुकसान की भरपाई के लिए राहुल गांधी ने सैनिको के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखी है.

चिठ्ठी में राहुल गांधी ने लिखा कि वह उस वक्त स्तब्ध रह गए जब पिछले कुछ हफ्तों में सरकार द्वारा एक्शन लेते हुए विकलांगता पेंशन को एक नए स्लैब सिस्टम में डाल दिया. जिससे विकलांग हुए सैनिकों की पेंशन में कटौती हो गई. वहीं सातवें वेतन आयोग से भी सैनिकों को निराश हाथ लगने की बात कही.

सैनिकों को संदेश में दिख रहे युद्ध के हालात

Publsihed: 29.Oct.2016, 14:04

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के समय सिर्फ इतना कहा था दिवाली के मौके पर सीमाओं पर तैनात सैनिकों को संदेश भेजें ताकि उन्हें एहसास हो कि सारा देश उन के साथ है. तब से दूरदर्शन पूरी तरह युद्ध के मैदान में परिवर्तित हो चुका है. लगातार संदेश2सोलजियर कार्यक्रम दिखाया जा रहा है. समाचारों में युद्ध का मैदान सैन्य साजो सामान, आग उगलती तोपें, सैन्य हवाई जहाज दिखाए जा रहे हैं.

उत्तराखंड में सही समय पर सामने आएगा भाजपा चेहरा

Publsihed: 29.Oct.2016, 12:59

जैसे जैसे उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा के चेहरे को ले कर सिर्फ भाजपा ही नहीं कांग्रेस में भी उत्सुकता बध रही है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान नेयह कह कर उन अटकलो को विराम लगा दिया कि भाजपा बिना चेहरे के उतरेगी. उन्होने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड सही समय पर फैसला लेगा.

लोकप्रियता में मुलायम से आगे पहुंचे अखिलेश

Publsihed: 29.Oct.2016, 11:45

पारिवारिक झगडे बे बाद अखिलेश यादव पहले से और मजबूत होकर उभरे हैं . हिंदुस्तान टाईम्स में छपे सी-वोटर के दो सर्वे के नतीजे बताते हैं कि विवाद के पहले और अब में अखिलेश की इमेज लोगों की निगाह में काफी सुधरी है और यहां तक कि मुलायम सिंह यादव के मुकाबले अखिलेश को पसंद करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.सी-वोटर के इस सर्वे में सितंबर और फिर अक्टूबर में जब अखिलेश और शिवपाल के बीच लोकप्रियता को लेकर सवाल पूछा गया, तो इसमें अखिलेश को एक महीने के अंदर बढ़त मिलती दिखी.

 

राहुल चाहते हैं सपा टूटे और अखिलेश से हो गठबंधन

Publsihed: 27.Oct.2016, 11:38

नई दिल्ली।  समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर कांग्रेस अवसर तलाश रही है. सूत्रो के मुताबिक राहुल गांधी यू पी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सम्पर्क में हैं और इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि सपा में विभाजन हो. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस अखिलेश यादव की सपा से गठबंधन कर के चुनाव लडने की फिराक में हैं.