Guest Column

मीडिया कोई पवित्र गाय नहीं

Publsihed: 23.Jul.2021, 13:47

एल.एन.शीतल / देश के सबसे बड़े मीडिया हाउस - 'भास्कर समूह' पर IT और ED की छापेमारी को मीडिया पर हमला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सरकार ने भास्कर ग्रुप के सत्ताविरोधी तेवरों से चिढ़कर उसे सबक सिखाने और अन्य अख़बारों/चैनलों को डराने के लिए यह कार्रवाई की है.

ऐसा कहने वालों को मालूम होना चाहिए कि कोई भी अख़बार या न्यूज़ चैनल ऐसी कोई 'पवित्र गइया' बिल्कुल नहीं, जिसे रक्षा-कवच प्राप्त है. 

मानसून के लिए मेघराज की पूजा करते हैं गोवावासी

Publsihed: 02.Apr.2021, 11:03

ध्रुव रौतेला / गोवा ।अरब सागर से सटे छोटे लेकिन सुंदर गोवा प्रदेश में बसंत की धूम मची है।  कोंकणी भाषी गोवा के हिंदुओं की मान्यता है की बसंत ऋतु में शिगमो पर्व में पूजा से उनके कुल देवता प्रसन्न होते हैं । इस त्योहार में प्रकृति रूपी आराध्य देवता से प्रार्थना की जाती है की आगामी गर्मी का मौसम ठीक हो और उसके तुरंत बाद आने वाला मॉनसून यहाँ के किसानों के लिए उनकी खेती की पैदावार के लिए शुभ हो और गोवावासी फलें फूलें । पन्द्रह दिन तक चलने वाले शिगमो पर्व की इस समय गोवा में की धूम है ।

गोवा राजभवन में बना बर्ड लवर्स एरिया

Publsihed: 01.Apr.2021, 23:10
ध्रुव रौतेला / प्रकृति एवं पर्यावरण प्रेमी गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की पहल पर गोवा राजभवन परिसर में

राजस्थान में वसुंधरा तेरी खैर नहीं, तो मध्य प्रदेश में मोदी तेरी खैर नही

Publsihed: 17.Nov.2018, 14:11

संजीव आचार्य वरिष्ठ पत्रकार है, मूलतः मध्य प्रदेश के हैं, मध्य प्रदेश से जहां रिपोर्ट यह आ रही है कि कांग्रेस भले ही जीत का माहौल बना रही है, लेकिन जैसा गुजरात में हुआ था , आखिर में भाजपा ही चौथी बार जीतेगी । लेकिन संजीव आचार्य की रिपोर्ट भाजपा के हारने और कांग्रेस के जीतने की भविष्यवाणी करने वाली है । उन की रिपोर्ट कितनी खरी उतरती है, यह तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे । लेकिन इस रिपोर्ट से एक बात साफ है कि मध्यप्रदेश में अगर भाजपा हारी तो वह शिवराज सिंह के कारण नहीं, मोदी के कारण हारेगी। यानि अगर राजस्थान में यह नारा लग रहा है कि मोदी तुझ से वैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं, तो मध्यप्रदेश में उल

बाबा रामदेव को उन्हीं के गाँव वालों ने महा झूठा बताया

Publsihed: 22.Feb.2018, 20:01

नई दिल्ली | सदियाँ बीत जाती हैं नाम बुलन्द करने के लिए और असंख्य बलिदान होते हैं सिर्फ “नाम, नमक,निशान” के लिए ....लेकिन एक सफ़ेद झूठ, मृगतृष्णा और नालायकी ने इन सब पर कालिख पोत दी i

अभी हाल ही में रामदेव के जीवन पर एक टीवी सीरियल बना जिसमें वीर भूमि अहीरवाल और शूरवीर अहीरों को नीचा कर के दिखाया गया और अहीरवाल के सामाजिक ताने-बाने, भाईचारे में विष-बेल फ़ैलाने की कोशिश की गयी i अगर यह एक आम आदमी की मूर्खता होती तो माफ़ी के काबिल हो सकती थी लेकिन यह कुकर्म के तथाकथित योगगुरु सन्यासी बाबा रामदेव का था i

याददाश्त खो चुके एक बिहारी के हैदराबाद से लौटने की कहानी ajaysetia 11.Nov.2017, 00:35

श्री अरविन्द सिंह मंथन मैगजीन के प्रबंध संपादक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले इस घटना का मुझ से जिक्र किया था। वह बहुत चिंतित थे कि हैदराबाद से मिले इस अनजान और याददाश्त खो चुके व्यक्ति को कैसे उस के परिजनों तक पहुंचाया जाए। आज वह अनजान व्यक्ति अपने परिजनों के पास पहुंच चुका है। तो उन्हीं  के शब्दों में घटना का विवरण । - अजय सेतिया

और इस तरह इस्लाम खतरे में पड जाता है

Publsihed: 01.Aug.2017, 22:31

प्रवीण बागी / किसी मुस्लिम के जय श्रीराम बोलने से इस्लाम खतरे में पड़ जाता है, यह मैं पहले नहीं जनता था। मुसलमान जय श्रीराम बोलें और हिन्दू मज़ारों पर सजदा करें, मुस्लिम दुर्गा की मूर्ति उठाये और हिन्दू ताज़िया खेलें यही तो इस देश की परंपरा रही है।विशेषता है। पटना में न जाने कब से मुस्लिम महिलाओं द्वारा बनाये माटी के चूल्हे पर हिन्दू छठ का खरना प्रसाद बनाते आ रहे हैं। रमजान में हिन्दू अपने मुस्लिम सहयोगियों के लिए इफ्तार का इंतजाम करने में गर्व अनुभव करते है। यही तो हिंदुस्तान की खासियत है। इसीलिए यह पूरे विश्व में अनूठा देश माना जाता है। झगडे, दंगा-फसाद