Politics

Indian Politics based articles

येदुरप्पा 40 करोड रिश्वत के आरोप से बरी

Publsihed: 26.Oct.2016, 11:31

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा 40 करोड रुपए रिशत के आरोपो से बरी हो गए हैं.  अदालत ने उन्हें और उनके परिवार के सभी लोगों को माइनिंग केस में 40 करोड़ रूपए कथित रूप से रिश्वत के तौर पर लेने के आरोप से बरी कर दिया है.

दरअसल ये पूरा मामला उस समय का है जब बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे. इस मामले येदियुरप्पा के साथ उनके दोनों बेटे और दामाद बी आरोपी बनाये गए थे.कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस संतोष हेगड़े ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि नवीन जिंदल के ग्रुप से जुड़ी स्टील कंपनी जिंदल सॉ ने खदानों के ठेके लेने के लिए 40 करोड़ की रिश्वत दी थी. 

शिवपाल के ताज़ा हमले के बाद अखिलेश पहुचे राजभवन

Publsihed: 26.Oct.2016, 10:34

शाही इमाम और पत्रकार वेद प्रताप वैदिक के दावे फिजूल साबित हुए हैं,जिन में कहा गया था कि उन के दखल से सपा में युद्धविराम हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष श‌िवपाल यादव ने अखिलेश यादव को बडा झटका देते हुए मंत्री पवन पांडेय को सपा से बर्खास्त कर द‌िया और अखिलेश को पत्र लिखकर पवन को मंत्रीमंडल से भी हटाने का आग्रह किया.है .अखिलेश यादव पर यह सब से बडा हमला हुआ है, इस के तुरंत बाद अखिलेश ने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर के 205 विधायको के समर्थन की चिट्ठी सौंपी. इस से जाहिर है कि सपा का एक खेमा सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है.

मुलायम ने अखिलेश को ढक्कन किया

Publsihed: 25.Oct.2016, 20:07

मुलायम सिंह ने कहा है कि उन्होने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया था और अब उन्हे हटा कर दो महीने के लिए मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते. लेकिन भविष्य के बारे में अखिलेश को हवा में लटका दिया है. उन्होने चुनाव के बाद बहुमत आने पर मुख्यमंत्री तय करने की बात नए सिरे से कह दी है.

हेलीकॉप्टर अखिलेश यादव के बाप का

Publsihed: 24.Oct.2016, 19:11

लखनऊ. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल  के बीच झगड़े को सुलझाने के लिए पार्टी कार्यालय में बुलाई गई बैठक में शिवपाल,  सीएम अखिलेश, उनके समर्थकों और सपा से बर्खास्त रामगोपाल यादव पर जमकर बरसे.

भाषण की शुरुआत में शिवपाल ने अपने पुराने दिनों की याद करते हुए कहा कि उन्होंने नेता जी के साथ मिलकर पार्टी को खड़ा करने में गांव-गांव जाकर साइकिल से चिट्ठियां बांटी हैं.

यादवी महाभारत में मार-काट शुरू

Publsihed: 23.Oct.2016, 19:09

यादव परिवार के संघर्ष ने नया रूप ले लिया है. शिव गोपाल यादव और अखिलेश यादव मे खुली मारकाट शुरू हो गई है. राम गोपाल यादव की खुली चिट्ठी के जवाब में मुलायम के निर्देश पर शिव गोपाल यादव ने सांसद , राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल बाहर किया.तो अखिलेश यादव ने ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए शिव गोपाल समेत चार मंत्रियों को अपनी केबिनेट से निकाल बाहर किया.क्या जवाबी हमले में अब अखिलेश यादव को निकाल बाहर किया जाएगा.

शिवपाल को अखिलेश के झटके जारी

Publsihed: 22.Oct.2016, 16:43

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष व कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रहा विवाद अब चरम की ओर बढ़ता दिख रहा है. एक तरफ शिव पाल ने कल कहा था कि वह इस्तीफा देने को तैयार हैं और दूसरी ओर आज अखिलेश के खास एमएलसी उदयवीर को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया.जब कि अखिलेश यादव की पहले ही शर्त है कि उन के सभी समर्थको की बर्खास्तगी रद्द की जाए .

मोदी की केबिनेट मीटिंग में मोबाईल पर रोक

Publsihed: 22.Oct.2016, 16:32

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रियों को कैबिनेट मीटिंग्स में मोबाइल फोन्स लाने से मना कर दिया गया है. कम्युनिकेशन डिवाइसेज को हैक होने की संभावना को रोकने के लिए कैबिनेट सचिवालय ने ये कदम उठाया है. इस संबंध में हाल में ही मंत्रियो के निजी सचिवों को निर्देश जारी किया गया है. 

शिव पाल घुटने टेकने लगे,इस्तीफे की पेशकश

Publsihed: 21.Oct.2016, 17:11

नई दिल्‍ली। अगर यह राजनीति कोई नई टेढी चाल नहीं है तो उत्तर प्रदेश सपा अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के सामने घुटने टेकना शुरु कर दिया है.तमाम अटकलों को खारिज करते हुए शिवपाल यादव ने आज कहा है कि अगर सपा चुनाव जीती तो अखिलेश यादव ही सीएम बनेंगे. सपा जिलाध्यक्षों की बैठक में शिवपाल ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उन्हें जो कुछ करना पड़ेगा, वो करने को तैयार हैं.सीएम अखिलेश से जंग के बीच शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे पार्टी की मजबूती के लिए इस्तीफा देने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप लोग कहें तो मैं स्टैंप पेपर पर लिख कर दे

यादव परिवार में सुलह करवाई ईमाम बुखारी ने

Publsihed: 20.Oct.2016, 18:23

मुलायम यादव परिवार में बढते झगडे को निपटाने के लिए ईमाम बुखारी बुधवार को लखनऊ गए थे. जन्हा उन्होने अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव से अलग अलग मुलाकात की. बाद में चारो के साथ इक्कठी बैठक भी की और सभी को समझाया बुझाया. दिल्ली लौट कर इंडिया टूडे से बातचीत में उन्होने दावा किया है कि सभी को बता दिया गया है कि अगर उन का पारिवारिक झगडा ऐसा ही चलता रहा तो मुसलमानो को अन्य विकल्प पर विचार करना होगा. उन्होने दावा किया कि काफी हद तक झगडा निपट गया है.

वरुण गांधी को डिफेंस डील में घसीटने की कोशिश

Publsihed: 20.Oct.2016, 18:01

अमेरिका के व्हिसल ब्लोयर एडमंड एलन ने पीएमओ को पत्र लिखकर सुलतानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर आर्म्स डीलर अभि‍षेक वर्मा के साथ नजदीकी सम्बंध होने और उन्हे कुछ सैन्य जानकारिया लीक करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. वरुण गांधी ने इन आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि वह अभिषेक वर्मा को जानते हैं कि अभिषेक के पैरेंट्स कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे, मै जब छोटा था तो अभिषेक की शादी में भी शामिल हुआ था. लेकिन जब से मैं सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभिेषेक वर्मा के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है.