दाह संस्कार बना राजनीतिक अखाडा

Publsihed: 03.Nov.2016, 12:57

वन रैन वन पैंशन के मुद्दे पर आत्महत्या कर के नरेंद्र मोदी सरकार की भद्द पिटने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल का दाह संस्कार राजनीतिक अखाडा बन कर रह गया. राहुल गांधी अपने पूरे दल बल के साथ दाह संस्कार में शामिल हुए, तो अरविंद केजरीवाल ने व्हान पहुंच कर मृतक के परिवार को एक करोड रुपए की राहत का एलान कर के सारा शौ जीत लिया. एक सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा हाँ हम वन रैंक वन पैंशन की राजनीति कर रहे हैं और करेंगे.

यही बात कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने भी कही, उन्होने कहा कि रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास पूर्व सैनिक को श्रद्धंजलि देने का समय भी नही. यह उन का अपमान है. सुरजेवाल ने कहा कि कांग्रेस वन रैंक वन पैंशन का मुद्दा संसद में उठाएगी, उन्होने कहा कि इस आत्महत्या से साबित हो गया कि वन रैंक वन पैंशन ठीक ढंग से लागू नहीं की गई है.

आपकी प्रतिक्रिया