Politics

Indian Politics based articles

क्या जेतली अब लडेंगे अमृतसर से चुनाव

Publsihed: 25.Nov.2016, 18:24

कांग्रेस के उपनेता अमरिंदर सिंह का लोकसभा से इस्तीफा मंजूर हो गया है . अब अमृतसर लोकसभा सीट पर पजाब विधानसभा चुनावो के साथ ही फरवरी 2017 में चुनाव होगा. अमरिंद्र सिंह ने अरुण जेतली को हरा कर लोकसभा का चुनाव जीता था. अरुण जेतली ने अमृतसर से लोकसभा चुनाव लडने के लिए नवजोत सिंह सिद्धु का टिकट कटवाया था. सिद्धु को बाद में मोदी ने राज्यसभा का सदस्य मनोनीत कर दिया था. लेकिन सिद्धु ने इस्तीफा दे कर भाजपा भी छोड दी थी.

विपक्ष का धरना,मोदी ने सदन में पहुंच विपक्ष को दी पटकनी

Publsihed: 23.Nov.2016, 11:29

विपक्ष ने आज बुधवार को संसद शुरु होने से पहले एकजुट होकर संसद भवन परिसर में गांधी की प्रतिमा के आगे खडे हो कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा शुरु होते ही लोकसभा में पहुंच कर विपक्ष को हैरत में डाल दिया. विपक्ष ने फिर भी लोकसभा नहीं चलने दी. राहुल गांधी ने अब पैंतरा बदल लिया. बोले लोकसभा स्पीकर स्थगन प्रस्ताव मंजूर नहीं कर रही.

मुलायम,माया,राहुल को बताया काले धन में डूबा

Publsihed: 16.Nov.2016, 14:31

यह पोस्टर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने गोरखपुर में जारी किया है. इस विवादित पोस्टर में पीएम मोदी की एक बड़ी सी तस्वीर के साथ बीजेपी का लोगो बना हुआ है. वहीं मोस्टर में पीएम मोदी के हाथ में लोहे की तीन मोटी जंजीरें हैं. इन जंजीरों से उन्होंने एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव, बीएसपी सुप्रीमों मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जकड़ रखा है. 

अजित-नीतिश गठबंधन मुलायम की रणनीति

Publsihed: 16.Nov.2016, 13:36

अजय सेतिया/ मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी के महागठबंधन बना कर उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरने की सम्भावना को क्यो नकारा है. क्या यह सोची समझी गई नई रणनीति का हिस्सा है. बावजूद इस के कि नीतिश कुमार ने भी गठबंधन में शामिल होने से इंकार किया है, नीतिश कुमार की उत्तरप्रदेश में दिलचस्पी कम नहीं हुई है.

उमर और भगवंत मान के साथ राष्ट्रपति से मिली ममता

Publsihed: 16.Nov.2016, 13:02

भाजपा को झटका देते हुए शिव सेना ने आज नोटो की अदला बदली से जनता को होने वाली परेशानी को मुद्दा बना कर ममता बनर्जी की रहुनुमाई में आज राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन किया. लेकिन शिवसेना ने स्पष्ट किया है कि वह नोटो को वापस लिए जाने पक्ष मे नही है, इस लिए शिव सेना राष्ट्रपति को अलग ज्ञापन देगी. शिव सेना नोट बदलने के लिए सिर्फ समय बढाने की मांग कर रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद और शिव सेना सांसद अरविंद सावंत भी मार्च में शामिल हुए.

मोदी का एजेंडा एक साथ चुनाव, विपक्ष का नोट व तीन तलाक

Publsihed: 15.Nov.2016, 19:24

बुधवार से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि मीटिंग में शीतकालीन सत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी पार्टियों ने अपनी राय बताई.प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों से अपील की कि वे इस सत्र को चर्चा के लिए इस्तेमाल करें और लोगों की भलाई से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो.

कुमार के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं पर भी चर्चा होनी चाहिए।

विपक्ष सरकार की खाट खडी करेगा

मोदी पर जम कर बरसी कांग्रेस,कल संसद में टकराव तय

Publsihed: 15.Nov.2016, 16:00

संसद सत्र से एक दिन पहले आज नरेंद्र मोदी पर जम कर बरसी कांग्रेस. वकील के नाते आज सुप्रीम कोर्ट में नए नोटो के खिलाफ याचिका के माध्यम से सरकार को नए नोटो रोकने में नाकाम रहने बाद कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने आज कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र मोदी पर कडे प्रहार किए. उन्होने कहा कि उद्धोगपतियो को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी ने उद्धोगपतियो का बैंको पर कर्जा खत्म करने के लिए ऐसा किया है.

कालाधन मायावती के घर तो जरूर होगा : अखिलेश

Publsihed: 12.Nov.2016, 14:01

देश में 500 तथा 1,000 रुपये के नोट के बंद होने पर अखिलेश यादव ने आज कहा कि बुआ (मायावती) के घर जाओगे तो कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि काला धन वालों ने काफी पहले ही अपना सारा काला धन सफेद कर लिया था. 500 व 1,000 रुपये के नोटों के विमुद्रीकरण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. काला धन कहां है, यह सरकार तय करे, लेकिन आम लोगों को परेशानी न हो. इसलिए हमने केंद्र से अनुरोध किया है कि पुराने नोटों को जमा करने की समय सीमा और बढ़ाई जाए.

अखिलेश बोले नमक की अफवाह खुद भाजपा ने फैलाई होगी

Publsihed: 12.Nov.2016, 13:54

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि वे अफवाह फैलाने में माहिर हैं, इसलिए हो सकता है नोट बंद होने के कारण आ रही समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए इन्हीं लोगों ने नमक की कमी की अफवाह फैलाई हो। ताज होटल में एक निजी समाचार पत्र के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नमक की किल्लत की अफवाह के साथ ही नोट बदलने के कारण मची अफरातफरी का सारा दोष भाजपा पर मढ़ा।

दिवाकर भट्ट भाजपा में : उत्तराखंड की सबसे बडी खबर

Publsihed: 12.Nov.2016, 13:15

उत्तराखंड आन्दोलन के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार में मन्त्री रह चुके दिवाकर भट्ट भाजपा में शामिल हो गए. ये उत्तराखंड क्रांति दल में अध्यक्ष रह चुके हैं. भट्ट ने देहरादून में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.