Politics
Indian Politics based articles
अजय सेतिया / अगर आप किसी पर कीचड़ फेंकेंगे
इंडिया गेट से अजय सेतिया /
अजय सेतिया/ विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में बड़ा बदलाव हो रहा है
अजय सेतिया / वैसे राजनीतिक दृष्टी से मैं प्रशांत किशोर को ज्यादा महत्व नहीं देता , क्योंकि वह हैं चुनाव मेनेजमेंट करने वाले ठेकेदार , लेकिन मीडिया ने उन्हें राजनीति का चाणक्य बना रखा है | इस के बावजूद पिछले पखवाड़े एक्सप्रेस अड्डा पर कही गई उन की इस बात से मैं पूरी तरह सहमत हूँ कि अगले 30 साल तक भारत की राजनीति भाजपा के इर्दगिर्द ही घूमेगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 21 मई को जयपुर में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लिए अगले 25 सालों का लक्ष्य तय करने और उसे हासिल करने के लिए लगातार क
अजय सेतिया /
अजय सेतिया / संसदीय इतिहास में सब से छोटे मानसून सत्र का सत्रावसान हो गया | सत्र बुलाया तो 18 दिन के लिए गया था , लेकिन सिर्फ दस दिन में निपटाने का फैसला हो गया | सत्र छोटा रहा तो इस का यह मतलब नहीं कि कामकाज अधूरा रह गया | विपक्ष ने राज्यसभा में आख़िरी तीन दिन और लोकसभा में आख़िरी दो दिन बायकाट कर के सरकार का काम आसान ही किया | इन्हीं तीन दिनों में सर्वाधिक बिल पास हुए | सरकार ने 18 दिन का अपना काम 10 दिन में निपटा लिया | हालांकि यह अच्छी बात हुई कि टकराव से पहले 20 सितम्बर को ही जल्दी सत्रावसान की सहमती बन गई थी |
नई दिल्ली | (अजय सेतिया ) : पहले बंगाल में सीबीआई अफसरों को हिरासत में लिए जाने और बाद में सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की ओर से सीबीआई की याचिका पर तुरंत सुनवाई नहीं करने से आहत केंद्र सरकार ममता सरकार के खिलाफ संविधान की धारा 355 के अंतर्गत एड्वाज्री जारी करने पर विचार कर रही है | सोमवार सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से फोन पर बातचीत के बाद उन से रिपोर्ट मंगवा ली है | राज्यपाल ने गृहमंत्री से बातचीत के बाद डीजीपी और मुख्यसचिव को बुलाकर उन से रिपोर्ट ली और केंद्र अरकार को अपनी सिफारिश भेज दी है | मुख्यमंत्री मता बेनर्जी ने आ
नई दिल्ली | (अजय सेतिया ) :मोदी सरकार के विधि एंव न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बारे में बारे भाजपा में धारणा बन रही है कि उनकी अटार्नी जनरल की भारी भरकम टीम केंद्र सरकार और केंद्र सरकार की संस्थाओं का सुप्रीमकोर्ट में बचाव करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं | सोमवार को सीबीआई के ममता बनर्जी के साथ शुरू हुए टकराव के मामले में भी वही हुआ, जब अटार्नी जनरल सीबीआई का पक्ष प्रभावशाली ढंग से नहीं रख पाए , नतीजतन कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया | मोदी सरकार की किरकिरी हुई और ममता की राजनीति चमक गई है, भले ही 24 घंटे के लिए |