Fast News
fast-02-02-22 1.कल पेश किए गए बजट में ग्रोथ के साथ महंगाई बढने की भी आशंका है | पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए का अतिरिक्त कर लगाया गया है |2.बजट में डिजिटल इंडिया का बूम : 75 जिलों में डिजिटल बैंक, डिजिटल करंसी , डिजिटल यूनिवर्सिटी , डिजिटल पासपोर्ट बनाने तक का एलान |3. चीन की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक गांव बसाए जाने की खबरों के बाद मोदी सरकार ने बजट में सीमा से लगते गांवों में बुनियादी ढांचा मजबूत करने का प्रवाधान किया है |4.लखनऊ में अपनी कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे कन्हैया पर कांग्रेस कार्यलय में केमिकल फेंका गया | केमिकल फैंकने वाले ने कहा कि यह देशद्रोही है ... जो देश का नहीं हुआ, वह यूपी का क्या होगा? 5.आज लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर चर्चा शुरू होगी। विपक्षी दल अपने मुद्दों को लेकर सदन में प्रदर्शन करेंगे । 6.दोपहर 3 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी । जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के रुके हुए DA एरियर पर फैसला हो सकता है। 7.आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर PM मोदी यूपी में BJP कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करेंगे। 8. नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकताओं का टिकट काट कर पूर्व नौकरशाहों को टिकट बाँटने की अपनी मुहीम जारी रखते हुए यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट कर ED के पूर्व ज्वायंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को टिकट दे दिया है |9.किसान MSP कानून के लिए हरियाणा के कुंडली बॉर्डर से दिल्ली के जंतर-मंतर तक पैदल मार्च निकालेंगे । हालांकि बजट भाषण में वितमंत्री ने एमएसपी के तहत अनाज की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़ का प्रावधान किया है |10.अमेरिका ने पाकिस्तान की ओर से नियुक्त किए गए नए राजदूत मसूद खान की नियुक्ति पर रोक लगा दी है | रिपब्लिकन सांसद स्कॉट पेरी ने मसूद खान को जिहादी और आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वाला बताया था | 02.Feb.2022, 07:24 |
fast-14-01-22 1.कल शाम एक बड़ी रेल दुर्घटना में बंगाल के जलपईगुडी में ट्रेन के बारह डिब्बे पटरी से उतर गए , जिस में 7 की मौत हो गई है और 45 घायल | 2.देश में अब हर दिन में दो लाख से ज्यादा कोरोना के नए मरीज आ रहे हैं | प्रधानमंत्री ने कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि पाबंदियां लगाते समय लोगों की आजीविका का ध्यान रखें | 3.संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि भारत में 'डेल्टा' के कारण पिछले साल जो हालात पैदा हुए थे , वैसे ही हालात फिर पैदा हो सकते हैं: 4.दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 28,867 नए मरीज मिले , हालांकि 22,121 मरीज डिस्चार्ज भी हुए | दिल्ली में इस समय एक्टिव केस एक लाख के करीब हैं | 5.विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार को एक और झटका, स्वामा प्रसाद मौर्य और दारा सिंह के बाद तीसरे ओबीसी मंत्री धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा दिया | 6.योगी सरकार के तीन मंत्रियों सहित अब तक 10 विधायक भाजपा छोड़ सपा में शामिल हो चुके हैं | सभी के इस्तीफों की एक ही भाषा , ओबीसी , दलितों की उपेक्षा का आरोप | 7.अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री बनने का दावा नहीं करेंगे | अलबत्ता जनता ही मुख्यमंत्री पद का फेस तय करेगी , इस मामले में उन्होंने वोटरों से आनलाईन सुझाव मांगे हैं | 8.कांग्रेस ने सब से पहले बाजी मारते हुए उतर प्रदेश में 125 उम्मीन्द्वारों का एलान कर दिया है , इन में 50 महिलाएं हैं | 9.नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ आंदोलन कर जेल जाने वालीं सदफ जफर को कांग्रेस ने लखनऊ मध्य सीट से उम्मीन्द्वार बनाया है | 10.और अब अंतिम सियासी खबर | शिवसेना ने भाजपा के हिन्दू वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए उतर प्रदेश में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है | शिवसेना के सांसद संजय राउत ने किसान नेता राकेश टिकैत के घर जा कर उन से मुलाक़ात की और टिकैत की उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करवाई | 14.Jan.2022, 07:18 |
fast-13-01-22 1.देश में कोरोना की भयावह रफ्तार देखने को मिल रही है | डेली केस 2 लाख के पार हो गए है | एक्टिव केस भी 10 लाख के पार हो गए हैं | PM मोदी आज कोरोना पर राज्यों के साथ मीटिंग करेंगे |
2. आठ राज्यों महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात का हाई पॉजिटिविटी रेट परेशानी पैदा करने वाला है | 3.दिल्ली में एक दिन में 27,561 नए कोरोना केस दर्ज किए गए , अप्रैल 2021 के बाद यह दूसरी सबसे अधिक संख्या है | 4.महाराष्ट्र में एक दिन में 46,723 नए केस आए , जबकि इनमें से 16,420 मुंबई के हैं , लता मंगेशकर को भी कोरोना हो गया है , वः ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं | 5.योगी आदित्यनाथ अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं | अंतिम फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा | 6.योगी सरकार के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान का भी इस्तीफा | स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह वह भी बसपा से आए थे | 7.धार्मिक भावनाएं भड़काने के 2014 के एक मामले में अदालत ने स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है | 8.प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीमकोर्ट की रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई में पांच सदसीय SC की जांच कमेटी गठित की गई है | 9.बुधवार देर शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया , जबकि एक पुलिस कर्मी का बलिदान भी हुआ |10.और अब अंतिम और अहम खबर | केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं |आज लोहड़ी है , लोहड़ी की सभी को शुभ कामनाए , कल नई खबरें ले कर फिर हाजिर होंगे | नमस्कार |
13.Jan.2022, 09:06 |
fast-11-01-22 1.ओमिक्रॉन ने तीन नए वैरिएंट बना दिए हैं | इन में से एक नया वेरियंट दूसरी लहर के खतरनाक डेल्टा वैरिएंट को ठिकाने लगा रहा है , लेकिन तीसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमण भी यही फैला रहा है | 2.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं , उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है | 3.बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित 4..दिल्ली में सख्ती बधा दी गई है क्योंकि दिल्ली में टेस्ट करवाने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना पोजिटिव | 5 .सुप्रीमकोर्ट खुद करवाएगा पीएम की सुरक्षा चूक की जांच | केंद्र और राज्य सरकार की जांच कमेटियां भंग | 6..सोनू सूद की बहन मालविका ने सोनू सूद के साथ सिद्धू से मिल कर पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ज्वॉइन की | 7..गोवा में विधानसभा चुनाव के पहले, भाजपा सरकार में पांच साल मंत्री रहे माइकल लोबो के इस्तीफे के बाद एक और विधायक प्रवीण जान्त्ये ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया | 8..दोनों ने कहा कि वे मनोहर परिकर के कहने पर भाजपा में आए थे , उन के देहांत के बाद उनकी भाजपा में उपेक्षा हुई |. 9..प्रधानमंत्री के 'टुकड़े-टुकड़े' करने वाले बयान से चर्चित हुए थे इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ फिर सपा सपा ज्वाईन कर ली है | 10. और अब आख़िरी सियासी खबर | पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने अकाली नेता और पूर्व मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया को अग्रिम जमानत दे दी है | यह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कदा झटका है , उन्होंने ने ही मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पर दबाव बना कर मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स ट्रेफिकिंग के मामले की एफ़ाईआर दर्ज करवाई थी |
11.Jan.2022, 07:40 |
fast-10-01-22 1.आज से बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वारियर्स को लगेगी प्रिकॉशन डोज, चार दिन में देश का डेली कोरोना केस ग्राफ 1.75 लाख के पार 2.महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में उछाल के बाद सुबह 5 से रात 11 बजे तक पांच लोगों के एक साथ सार्वजनिक आवाजाही पर बैन लगा दिया गया है | 3. मुम्बई में एक दिन में 45 हजार और दिल्ली में 22 हजार केस .मेडिकल एक्सपर्ट्स का दावा है कि कोरोना - 3 हफ्ते में पीक आ जाएगा और तीसरी लहर तीन महीने चलेगी , यानी मई तक | 4.इस बार बच्चों में कोरोना फैलने की आशंकाओं को देखते हुए पीएम ने इमरजेंसी मीटिंग कर सात दिन में बच्चों के वैक्सीनेशन कम्प्लीट करने की हिदायत दी है | 5..सुप्रीम कोर्ट में कोरोना का कहर बरप गया है , 4 जज और कोर्ट के 150 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं | 6..ब्रिटेन और अमेरिका में महामारी से स्थिति गंभीर हो गई है , फ्रांस में दूसरे दिन भी तीन लाख नए केस | इटली में भी दुसरे दिन 1.55 लाख नए केस |7..नेपाल में सार्वजनिक जगहों पर वैक्सीन कार्ड दिखाना अनिवार्य8..सर्च इंजन गूगल एकाधिकार की वजह से भारत में भी अनुचित लाभ कमा रहा है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। 9..लखीमपुर कांड में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता शुभम के पिता ने कहा है कि किसानों ने उन के बेटे को पीट पीट कर मार दिया था , मीडिया ने उस की चिंता नहीं की | 10. और अब आख़िरी खबर | दिल्ली में पिछले 22 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है .इस मौसम में बरसात फसल के लिए अच्छी होती है , लेकिन उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कई दिनों से चल रही बारिश और ओलावृष्टि किसानों के लिए आफत बनकर आई है| उतर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया |10.Jan.2022, 08:34 |
fast-09-01-22 1.कोरोना की तीसरी लहर तेज हो गई है | जनवरी के पहले आठ दिनों में 6 लाख 65 हजार नए केस आ चुके हैं| शनिवार एक दिन में 1 लाख 58 हजार नए केस आए और 324 मौतें हुई | 2.पांच राज्यों में चुनावों का एलान हो गया है , चुनावों की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और नतीजे 10 मार्च को आएँगे | उतर प्रदेश में 7, मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा | जबकि उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक ही दिन में सभी सीटों पर चुनाव होगा 3.कोरोना काल में हो रहे चुनावों में कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीन्द्वार रैली या जलूस नहीं निकाल सकेगा , कोरोना मरीजों को बेलेट वोट का अधिकार दिया गया है | 4.प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के एलान से पहले ही यूपी में 13 , उत्तराखंड में दो और मणिपुर गोवा में एक एक रैली कर गए | 5.पंजाब में चुनाव पूर्व रैली करने जा रहे मोदी की सुरक्षा में चूक पर कार्यवाहक DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटा दिया गया है और फिरोजपुर के SSP को सस्पेंड कर दिया गया है | 6.रेल यात्रा जल्द ही महंगी होगी . दोबारा विकसित किए गए स्टेशनों पर चढ़ने या उतरने वाले यात्रियों पर स्टेशन विकास शुल्क वसूल किया जाएगा | 7.पाकिस्तान के मढी शहर में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है , जहां 22 लोग बर्फबारी में जिंदा दफन हो गए | 8.यूरोप में कोरोना फिर तेजी से फ़ैल रहा है | शनिवार को एक दिन में फ्रांस में तीन लाख और इटली में 2 लाख केस मिले | 9. अमेरिका में हर दिन औसतन 7 लाख कोरोना के केस मिल रहे हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा साढे 8 लाख केस मिले हैं। 10 और अब आख़िरी खबर | बांग्लादेश की इकोनॉमी को तबाह करने के लिए चीन बिल्कुल नई तरह की साजिश रच रहा है । बांग्लादेश दुनिया के ज्यादातर देशों को रेडीमेड गारमेंट्स एक्सपोर्ट करता है। चीन नकली प्रोडक्ट्स बना कर उन्हें बांग्लादेश की बंदरगाहों के जरिए ही दूसरे देशों में भेज रहा है। चीनी कंपनियां इस फर्जीवाड़े से बांग्लादेश सरकार को हर साल करीब 11 अरब रुपए का नुकसान पहुंचा रही हैं। 09.Jan.2022, 08:07 |
कोरोना से जुडी विदेशों की पांच और भारत की दस खबरें कोरोना से जुडी विदेशों की पांच खबरें |1.अमेरिका में एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कोरोना केस, पिछली लहर के मुकाबले तीन गुना ज्यादा |2. चीन ने 12 लाख की आबादी वाले शहर यूझौऊ में फुल लॉकडाउन लगा दिया है |3.ऑस्ट्रेलिया में तेजी से बढ़े कोरोना केस; हॉस्पिटलाइजेशन का नया रिकॉर्ड बना |4.फिजी में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है ।5.इजराइल में हर हफ्ते 50 हजार केस आने की आशंका | इजराईल , फ्रांस में बर्ड फ़्लू भी फैला |भारत की दस बड़ी खबरें , उन दस बड़ी खबरों में भी सात खबरें कोरोना से जुडी हुई हैं |
05.Jan.2022, 05:46 |
fast-04-01-22
04.Jan.2022, 19:34 |
fast-03-01-22
03.Jan.2022, 00:08 |
fast-29-12-21 1.कोरोना विस्फोट को देखते हुए चीन ने मंगलवार को अपने यहां लॉकडाउन और बढ़ा दिया है | चीन का शहर शीआन दूसरा वुहान बनने के कगार पर है | 2.भारत के 22 राज्यों में ओमिक्रोन दस्तक दे चुका है | मंगलवार को देश में कोरोना के 6,358 नए केस मिले हैं | तृणमूल सांसद डेरिक ओ ब्रायन , महाराष्ट्र की शिक्षामंत्री वर्षा एकनाथ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं | 3. दिल्ली में एक दिन में 500 और मुंबई में एक दिन में 1377 कोरोना के नए मामले सामने आए है | हालात बिगड़ते देख दिल्ली में “येलो अलर्ट” लागू हो गया है | स्कूल कालेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट , सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स , बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम सब बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं | मेट्रो में 50 प्रतिशत केपेसिटी रहेगी , खड़े हो कर यात्रा पर भी रोक | 4.नए नियमों के तहत अब सीनियर सीटीजन को बूस्टर डोज़ के लिए किसी डाक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी | चुनावी राज्यों में निर्वाचन कार्यों में लगे कर्मचारी भी बूस्टर डोज़ लगवा सकेंगे | 5. बिहार के बांका में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से 5 बच्चों की मौत 6. विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है | कल दो और सिख विधायक कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए | पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने भी भाजपा ज्वाइन की | 7.मालेगांव ब्लास्ट में हिन्दुओं को फंसाना कांग्रेस सरकार की रणनीति थी | केस का पन्द्रहवां गवाह भी मुकर गया है , उस ने कोर्ट में कहा कि 'ATS ने योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के चार लोगों का नाम लेने के लिए मजबूर किया था | 8. PM मोदी कल 30 दिसंबर को उत्तराखंड के पिथोरागढ़ और उधमसिंह नगर का दौरा करेंगे , जहां 17500 करोड़ की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे | 9. केंद्र सरकार ने मंगलवार को एमवे, ओरिफ्लेम और टपरवेयर जैसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की चेन मार्केटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया। 10 . अब आख़िरी और महत्वपूर्ण खबर | लुधियाना ब्लास्ट मामले में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मेंबर जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार किया गया है | खालिस्तानी संगठन सिख फार जस्टिस ने लुधियाना के बाद दिल्ली और मुंबई में भी ब्लास्ट की साजिश रची थी। 29.Dec.2021, 11:27 |
fast-28-12-21 1.ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए जर्मन सरकार ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। लेकिन लोग प्रतिबंधों के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं , पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा तो लोग हिंसक हो गए |2 .दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की आहट है , 24 घंटे में 331 नए मामले सामने आए है |3 . सरकार ने सोमवार को कहा है कि तीसरी प्रिकॉशनरी डोज यानी बूस्टर डोज के लिए वही लोग अप्लाई कर सकेंगे, जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने बीत चुके हैं।4. 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सिन लगेगी, पहली जनवरी से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन होगा ,और 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा |
5.ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद पांच राज्यों के चुनाव टलने के आसार नहीं | न तो केंद्र सरकार चुनाव टालना चाहती है , न चुनाव आयोग | कल स्वास्थ्य मंत्रालय और चुनाव आयोग की बैठक हुई थी |
6. केंद्र सरकार ने चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की रफ्तार बढाने के निर्देश दिए हैं | उत्तराखंड और गोवा ने राष्ट्रीय औसत से ज्यादा वैक्सीनेशन किया है. जबकि उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर ने राष्ट्रीय औसत से कम टीकाकरण किया है 7. चुनाव वाले राज्यों , गोवा और उत्तराखंड में एक एक और उतर प्रदेश में ओमिक्रोन के 3 मामले पाए जा चुके हैं | 8. नीट-पीजी एग्जाम में देरी के खिलाफ आंदोलन कर रहे दिल्ली के करीब 4000 डाक्टरों को हिरासत में लिया गया | जिस के विरोध में डाक्टर आज हडताल करेंगे | 9. इसी 11 दिसंबर को चीन में भारतीय राजदूत पद से रिटायर हुए विक्रम मिश्री को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है. 10. अब सब से बड़ी और आख़िरी खबर | 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए एक सिख युवक ने ब्रिटेन की महारानी की हत्या की कोशिश की है | हत्याकांड के के 102 साल बाद इसी 25 दिसंबर को 19 साल के जसवंत सिंह छैल ने युवक ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के महल में घुस गया | पुलिस ने जसवंत सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। 28.Dec.2021, 08:19 |
fast-news-25-12-21 लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में मारा गया शख्स बर्खास्त पुलिस कर्मी गगनदीप ही हमलावर था । उसके खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा से भी लिंक थे । अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा कैश मिला । जैसलमेर में मिग-21 विमान हवा में ही आग लगने के बाद पाकिस्तान बॉर्डर के पास गिरा । विंग कमांडर शहीद । सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक आतंकी को मार गिराया, उसके दो मददगार गिरफ़्तार किए गए हैं । । हरीश रावत की राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस का संकट फ़िलहाल टल गया है । उत्तराखंड के पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । उत्तराखंड के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काउ के भी कांग्रेस में लौटने की खबर चल रही है । यशपाल आर्य पहले ही मंत्री पद छोड़कर कांग्रेस में लौट चुके हैं । गुजरात के वडोदरा में केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटा; 4 की मौत,11 घायल । हर ब्लैकमेलर का आख़िरी घर जेल ही होता है । गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं । अब आख़िरी और विवादास्पद खबर । असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के पुलिस अधिकारियो को धमकी दी है कि मोदी योगी हमेशा नहीं रहेंगे, बाद में तुम्हें कौन बचाएगा । जब बवाल मच गया तो ट्विटर पर सफ़ाई दी । 25.Dec.2021, 07:09 |
Fast-news-24-12-21 1.पाबंदियों का दौर फिर शुरू हो गया है , तेलंगाना में दस दिन का लाकड़ाउन , मध्य प्रदेश और गुजरात में नाईट कर्फ्यू , दिल्ली में क्रिसमस और नयू ईयर जश्न पर रोक , यूपी के नोयडा और लखनऊ में धारा 144 , महाराष्ट्र में स्कूल बंद और सेलिब्रेशन पर रोक , कर्नाटक और उड़ीसा में भी न्यू इयर सेलिब्रेशन पर रोक |
2.ओमिक्रॉन ने देश में चिंता बढा दी है | तमिलनाडु में 33 व महाराष्ट्र में 23 नए मरीज मिले हैं | देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 357 हो चुकी है |3.ओमिक्रोन से सर्वाधिक प्रभावित पांच राज्य हैं , महाराष्ट्र , दिल्ली , तमिलनाडू , तेलंगाना और कर्नाटक |4. सिर्फ एक दिन गुरूवार को कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं , यह 6 अक्टूबर के बाद से एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा केस हैं |
5..PM नरेंद्र मोदी ने कल देर शाम रिव्यू मीटिंग की थी , जिस ममें 3 बातों पर फोकस: रखने को कहा गया है | दवाई, ऑक्सीजन का स्टॉक कम नहीं होना चाहिए और वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाई जाए |
6..इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से उतर प्रदेश विधान सभा के चुनाव टालने की अपील की है |7..IPL में कोरोना से बचने के लिए 'प्लान-B'तैयार किया गया है | हालात बिगड़े तो सिर्फ 3 मैदानों पर होगा 2022 का सीजन |8. ब्रिटेन , इटली और फ्रांस में कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंच गया है।9. और अब दो अन्य खबरें .......केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने 60,000 करोड़ रुपये के पर्ल पोंजी घोटाले में प्रल कंपनी के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।10 . और अब कोरोना के अतिरिक्त देश की सब से बड़ी खबर |लुधियाना जिला अदालत में बम धमाका हुआ है , जिस में एक व्यक्ति की मौत हुई है और सात घायल हैं | चुनावों के चलते गृह मंत्रालय ने सीमान्त राज्य पंजाब को पहले ही चौकस किया था | गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को तलब किया है और एनआईए को जांच सौंपी जा सकती है |24.Dec.2021, 12:43 |
fast-news-21-12-21 1. ऐश्वर्या बच्चन से ED ने सात घंटे पूछताछ की , अहम सवाल यह था कि अमिताभ की बहू बनने के बाद कंपनियां बंद क्यों कीं | और उस में भी अहम यह कि 50 हजार डॉलर में खरीदी कंपनी सिर्फ 1500 डॉलर में क्यों बेच दी। 2.उधर ऐश्वर्या से पूछताछ, इधर राज्यसभा में उनकी सास जया बच्चन का गुस्सा सातवें आसमान पर था :राज्यसभा में बोलीं- मैं श्राप देती हूं.. भाजपा के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं |
3.रूस निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप भारत पहुंच गई है , रूसी राष्ट्रपति पुतिन के हाल में हुए भारत दौरे के दौरान इसकी सप्लाई जल्द करने का भरोसा दिया गया था। चीन और पाकिस्तान के खतरे को देखते हुए भारत को एस-400 की बहुत जरूरत थी। 4 .जम्मू-कश्मीर के लिए बने परिसीमन आयोग ने जम्मू में 6 और कश्मीर घाटी में 1 विधानसभा सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इससे जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें हो जाएंगीं। इसमें ST के लिए 9 और SC के लिए 7 सीटें रिजर्व रखी जाएंगी। वहीं, PoK के लिए 24 सीटें रिजर्व होंगी।
10. आख़िरी खबर :कश्मीर के प्रोडक्ट देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए 2 दोस्तों सामीउल्लाह शेख और आबिद राशिद ने नौकरी छोड़ कर 2019 के अंत में एक पहल की। दोनों ने मिलकर ऑनलाइन और ऑफलाइन लेवल पर कश्मीर के लोकल प्रोडक्ट्स की देशभर में डोर-टू-डोर डिलीवरी का काम शुरू किया। इससे सालाना 8 करोड़ रुपए का वे टर्नओवर जेनरेट कर रहे हैं। 21.Dec.2021, 19:49 |
fast-news-14-12-21
14.Dec.2021, 08:42 |