अजय सेतिया / राहुल गांधी ने एक बार नरेंद्र मोदी का नाम नीरव मोदी और ललित मोदी के साथ जोड़ कर उन पर हमला किया था | कांग्रेस के हर छोटे बड़े नेता ने तीनों मोदियों को एक साथ जोड़ना शुरू दिया था , जैसे बाकी दोनों नरन्द्र मोदी के छोटे भाई हों , और नरेंद्र मोदी ने ही दोनों को भारत से भागने में मदद की हो | इस के साथ साथ कांग्रेसियों ने विजय माल्य का नाम भी जोड़ दिया था कि उन्हें भी नरेंद्र मोदी ने भगाया | जबकि तीनों के कांग्रेस के साथ गहरे रिश्ते थे और तीनों को कांग्रेस सरकारों ने ही मदद की थी | ललित मोदी क्रिकेट के जुड़े आईपीएल घोटाला कर के भागे थे और नीरव मोदी व् विजया माल्या बैंकों को चूना लगा कर भागे हैं | तीनों ही ब्रिटेन में रह रहे हैं | तीनों पर मुकद्दमें चल रहे हैं , लेकिन लचीले ब्रिटिश कानूनों के कारण प्रत्यापर्ण नहीं हो पा रहा | पर राहुल गांधी गाहे-ब-गाहे प्रत्यर्पण नहीं होंने के कारण नरेंद्र मोदी के सिर ठीकरा फोड़ते रहते हैं |
मई 2020 में एक दिन तो ऐसी पुष्ट खबर आ गई थी कि विजया माल्या उस रात को मुम्बई लाए जा रहे हैं , लेकिन यह खबर चंडूखाने की साबित हुई | अब गुरूवार 25…
और पढ़ें →