पत्रकारो से भिड गए राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को उस वक्त लोगों को चौंका दिया जब वह संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे और आम लोगों की तरह कतार में खड़े होकर 500 और 1000 रुपए के अपने पुर
Indian Politics based articles
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को उस वक्त लोगों को चौंका दिया जब वह संसद मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचे और आम लोगों की तरह कतार में खड़े होकर 500 और 1000 रुपए के अपने पुर
सतलुज-यमुना लिंक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पजाब हरियाणा की राजनीति गरमा गई है. अकाली दल से आगे निकलने की हौड में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लोकसभा से इस्तीफा देने का एलान कर दिया , उन्होने कहा कि कल सभी कांग्रेस विधायक भी स्पीकर को मिल कर इस्तीफा दे देंगे.
केंद्र की ओर से 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने को लेकर जहाँ आज मायावती ने नरेंद्र मोदी पर जम कर गुस्सा निकाला, वहाँ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नोटों के गद्दे पर सोने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती को अब परेशानी होगी.उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं की दुकान बंद हो गई हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले से सदमे में हैं जिस में कहा गया है कि पंजाब को सतलुज यमुना लिंक नहर का तीन प्रदेशो का समझौता एक तरफा रद्द करने का अधिकार नहीं है. प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब विधानसभा से सर्वसम्मत प्तस्ताव पास करवाया था, जिस में सतलुज यमुना लिंक नहर का निर्माण बंद करने का निर्णय किया गया था. हरियाणा ने पंजाब के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने पंजाब को नहर का निर्माण करने का निर्देश दिया है.
पजाब कांग्रेस विधायको के इस्तीफे
मुलायम सिंह यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साफ किया कि आने वाले चुनावों में गठबंधन नहीं करेंगे, सिर्फ सपा में विलय का रास्ता ही खुला है. जो सपा में विलय करना चाहे, साथ आए, इस तरह मुलायम ने कांग्रेस और अजीत सिन्ह को कोरा जवाब दे दिया है. राहुल गांधी की तरफ से प्रशांत किशोर कई दिन से मुलायम और अखिलेश के चक्कर लगा रहे थे.
अखिलेश ने पिता पर छोडा
नाविद हमीद ने कहा है कि मोदी सरकार ने हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ बेकडोर बातचीत शुरु कर दी है. उन्होने कहा कि यशवंत सिन्हा भाजपा के इशारे पर ही कश्मीर में हुर्रियत नेताओ से मिलने गए थे. असादुद्दीन ओवेसी ने कहा है कि मोदी सरकार ने कश्मीर के हालात खराब कर दिए हैं. शबनम लोन ने कहा कि भाजपा की सैयद अली शाह गिलानी से बात चल रही है. लेकिन भाजपा प्रवक्ता और गृहमंत्री के सलाहाकार सुधांशु त्रिवेदी ने इस बात से पूरी तरह इनकार किया है कि हुर्रियत के किसी नेता से किसी तरह की कोई बात चल रही है.
सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस कार्यसमित ने सर्वसमिति से से राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने सिफारिश की है. कांग्रेस में जब भी परिवार के किसी सदस्य के बारे में निर्णय लिया जाता है, परिवार का मुख्य सदस्य कार्यसमिति से गैर हाजिर हो जाता है. आज सोनिया गांधी बैठक में नहीं थी, इस का मतलब है कि अब सोनिया गांधी की तरफ से सिर्फ ऐलान किया जाना है.
समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रहे समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश ने चाचा शिवपाल के पैर छू कर गिले शिकवे दूर करने की कोशिश की, लेकिन चाचा फिर भेरे नही माने, उन्होने अपने भाषण में कहा 'चाहे जितना अपमान कर लो, बर्खास्त कर लो, लेकिन मैंने भी बहुत काम किया है. मुझे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनना.
पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन पर तमाम विवाद के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि दो महीने के अंदर इसका भुगतान शुरु कर दिया जाएगा.जब कि सरकार ने पहले कहा था कि भुगतान किया जा चुका है. अब रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री दोनो नरेंद्र मोदी के दावे का बचाव करने के लिए सामने आए हैं. पर्रिकर ने कहा कि सरकार जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी कमेटी की रिपोर्ट पर विचार कर रही है.
अजय सेतिया / यो तो भाजपा अभी उत्तरप्र्देश और उत्तराखंड का निर्णय नहीं कर पाई है कि मुख्यमंत्री के तौर पर किसे प्रोजेक्ट किया जाए , जहाँ फरवरी 2017 में चुनाव होना है, हिमाचल प्रदेश में जहाँ नवम्बर 2017 में चुनाव होना है, राजनीति ज्यादा गर्म हो गई है.भाजपा में इस बात पर अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दावेदार होंगे या बरसों तक प्र्देश में भाजपा का चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर को पेश किया जाएगा.