‘‘कोविड-19: सभ्यता का संकट और समाधान : कैलाश सत्यार्थी
नई दिल्ली । नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित जानेमाने बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक ‘‘कोविड-19: सभ्यता का संकट और समाधान’’ का लोकार्पण भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा ने किया। राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश के विशिष्ट आतिथ्य में इस समारोह का आयोजन किया गया। प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का लोकार्पण ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ।
पुस्तक के लोकार्पण समारोह का संचालन प्रभात प्रकाशन के निदेशक श्री प्रभात कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री पीयूष कुमार ने किया।