चीन , हिन्दू अखबार और राहुल का रिश्ता क्या है
अजय सेतिया/ नई दिल्ली | चेन्नई से छपने वाले "द हिन्दू" अखबार और उस के मालिक सम्पादक "एन.राम" की वामपंथी प्रतिबद्धता जगजाहिर है | वामपंथी प्रतिबद्धता के कारण "द हिन्दू" चीन समर्थक खबरें भी छापता रहता है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को लोकसभा में जब राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह विदेशी इशारे पर भारत की सेना को कमजोर करना चाहते हैं, इसलिए राफेल सौदे पर सवाल उठा रहे हैं , तो उन का इशारा चीन की ओर ही था | राहुल गांधी की ची से सांठ-गाँठ की बातें की दिन से सामने आ रही हैं | राहुल गांधी और "द हिन्दू" में राफेल सौदे को लेकर एक जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं |