State Elections 2017

एक विधायक कांग्रेस छोड़ गया , पर्रिकार को मिले 22 वोट ajaysetia 16.Mar.2017, 12:51

विधायक पद की शपथ लेने के बाद कांग्रेस के विधायक विश्वजीत राणे सदन से बाहर निकल गए और उस के तुरंत बाद मनोहर पर्रीकर सरकार 22 विधायकों के साथ गोवा विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया | पीठासीन अधिकारी ने उन विधायकों को अपनी सीटों पर खड़े होने को कहा था, जो सरकार के खिलाफ थे | सिर्फ 15 विधायक सरकार के खिलाफ खड़े हुए, जब कि 22 बैठे रहे |

अमरेन्द्र ने सिद्धू को नहीं बनाने दिया डिप्टी सीएम ajaysetia 15.Mar.2017, 20:28

चंडीगढ़ । पंजाब के डिप्टी सीएम को लेकर दो महीने से चल रही कयासबाजी पर कांग्रेस ने विराम लगा दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू डिप्टी सीएम नहीं होंगे। पार्टी ने यह फैसला कैप्टन और सिद्धू के तेवर को लेकर भी किया है, ताकि दोनों के बीच में भविष्य में कोई तकरार न पैदा हो। चार बार सांसद रहने के कारण सिद्धू वरिष्ठता सूची में दूसरे नंबर पर रहेंगे।

ईवीएम में तो इंटरनेट का कनेक्शन ही नहीं होता ajaysetia 15.Mar.2017, 17:33

देश में पांच राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाले दलों ने सीधे ईवीएम पर दोष मढ़ दिया है. ईवीएम पर दोष का मतलब बात चुनाव आयोग पर आ रही है. कहा जा रहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है. अब चुनाव आयोग ने साफ किया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. क्यों पढ़ें यह खास कारण-

टीन की छत में रहने वाला चौथी बार बना विधायक ajaysetia 14.Mar.2017, 21:44

इस विधायक ने दिखाया, राजनीति में ईमानदारी से भी होती है जनसेवा | यूपी चुनाव में भाजपा की जीत पर चहुं ओर मोदी लहर का शोर है, लेकिन मालूम होना चाहिए कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से चुनाव जीतने वाले विधायक आलमबदी आजमी की राजनीति में एकमात्र क्वालिफिकेशन ईमानदारी है।

गोवा में बन गई भाजपा की पर्रीकर सरकार ajaysetia 14.Mar.2017, 19:38

पणजी | रक्षा मंत्री  पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार शाम गोवा के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह तीसरी बार राज्य के सीएम बने हैं। उनके साथ महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के मनोहर अजगांवकर और निर्दलीय विधायक रोहन खउंटे सहित 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

पर्रिकर को 16 मार्च को सदन में अपना बहुमत साबित करना है। पर्रिकर ने नवंबर 2014 में गोवा के मुख्यमंत्री पद से उस वक्त इस्तीफा दे दिया था, जब पीएम मोदी ने उन्हें केंद्र में रक्षा मंत्री बनाने के लिए दिल्ली बुला लिया था।

कांग्रेस सुप्रीमकोर्ट में भी पीटी, पर्रीकर का शपथ आज ajaysetia 14.Mar.2017, 12:19

गोवा में मनोहर पर्रिकर को सीएम नियुक्त करने को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। शीर्ष न्यायालय ने मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि 16 मार्च को सुबह 11 बजे सदन की बैठक बुला कर उसी दिन बहुमत साबित करने के लिए कहा जाए | 

कांग्रेस ने मणिपुर की राज्यपाल को फर्जी पत्र सौंपा :एनपीपी ajaysetia 13.Mar.2017, 23:17

मणिपुर में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने सरकार बनाने का दावा है। दोनों पार्टियों ने अपने पास एनपीपी का समर्थन होने की बात कही है। कांग्रेस ने राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के समर्थन वाला पत्र भी सौंपा, लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। वहीं एनपीपी ने दावा किया है कि कांग्रेस ने हमारे समर्थन वाला जो पत्र राज्यपाल को सौंपा है, वह फर्जी है। एनपीपी नेता कॉनार्ड संगमा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने हमारे समर्थन के दावे वाला जो पत्र राज्यपाल को सौंपा है, वह फर्जी है। हमें इसकी जानकारी नहीं है। इस पर हस

पर्रीकर का शपथ रोकने कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गई ajaysetia 13.Mar.2017, 22:43

पणजी। गोवा में मनोहर पार्रिकर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से एक दिन पहले एक बड़ा पेंच फंस गया है। कांग्रेस ने पर्रिकर के सीएम पद की शपथ लने पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसके अलावा कांग्रेस ने कोर्ट से इस मसले पर तुरंत सुनवाई करने की गुजारिश की । जिस पर मुख्य न्यायधीश ने संवैधानिक पीठ का गठन कर दिया है , कोर्ट इस मामले में गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सुनवाई करेगी।

गोवा में भाजपा सरकार बनने पर कांग्रेस में फूट ajaysetia 13.Mar.2017, 12:40

पणजी। गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर को न्यौता दे दिया है। मनोहर पर्रीकर मंगलवार सुबह 11 बजे पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे | शपत ग्रहण समारोह में अमित शाह, राज नाथ सिंह और नितिन गडकरी हिस्सा लेंगे | राज्यपाल ने मनोहर परिकर को शपथ ग्रहण के बाद 15 के अंदर विधानसभा में बहुमत साबित करने का समय दिया है |

गोवा में बहुमत जुटाने की जिम्मेदारी पर्रीकर के कन्धों पर ajaysetia 12.Mar.2017, 15:49

पणजी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों ने रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव पर्रिकर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कार्यवाहक मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की मौजूदगी में भाजपा विधायकों की एक बैठक में पारित किया गया।