Foreign Misc
नई दिल्ली | इस्राइल में गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी' किया गया है | मोदी को मंगलवार को इस फूल का पहला गुलदस्ता भेंट किया गया | पीएम मोदी ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिशहमार हाशिवा में दांजिगेर (दान) फूलों के फार्म का दौरा किया | फार्म में मोदी को बागवानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी गई |
नई दिल्ली | भारतीय गुजरात मूल की यह इस्राइली लड़की गायिका हैं | इस्राइल में प्रधानमंत्री मोदी के लिए आयोजित होने वाले स्वागत समारोह में भारतीय राष्ट्रगान गाने के लिए गायिका लियोरा इतज़ाक को चुना गया है | भारतीय मूल की लियोरा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मैं करीब 8 साल तक भारत में रही, जब मैं भारत से लौट रही थी तो मेरी उम्र 23 साल थी |
पीएम मोदी का इस्राइल दौरा शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर लियोरा के गाने वायरल हो रहे हैं. लियोरा का हिब्रू भाषा में गाया गया गाना 'माला...माला...' काफी पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली | चीनी युद्धपोत और पनडुब्बियों को तीन साल पहले 2013-14 में भारतीय समुद्री क्षेत्र में देखा गया था | तब चीन ने अपनी सफाई में अदन की खाड़ी में बनावटी एंटी पाइरेसी ऑपरेशन्स का हवाला दिया था. तब (2013-14) तीन युद्धपोतों- दो डेस्ट्रॉयर्स और एक सपोर्ट शिप का छोटा बेड़ा था | उसके बाद से चीनी युद्धपोतों का भारत के आसपास के जलक्षेत्र में संदिग्ध ढंग से घूमने का सिलसिला चला आ रहा है |
इस्लामाबाद | पाकिस्तान को उम्मीद है कि जिस तरह चीन ने उसे भारत के खिलाफ हर मुद्दे पर समर्थन देना शुरू किया है, उसी श्रंखला में वह उसे विलंबित गिलगिट - बाल्टिस्तान क्षेत्र में सिंधु नदी पर विशाल बांध बनाने के लिए भी पैसा देगा | भारत इस बांध का विरोध कर रहा है क्योंकि यह क्षेत्र पाक अधिकृत कश्मीर में आता है | भारत की आपत्ति के कारण एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने बांध बनाने के लिए पाकिस्तान को 14 अरब डॉलर का कर्ज देने से इनकार कर दिया था |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चार देखों की यात्रा पर हैं. अपनी इसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे हैं और यहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से हुई है. प्रियंका चोपड़ा दिनों अपनी फिल्म 'बेवॉच' के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हुई हैं. ऐसे में जैसे ही प्रियंका चोपड़ा को देश के प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला वह उनके मिलने पहुंच गईं. प्रियंका चोपड़ा ने इसे एक शानदार संयोग कहा और इस मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
वाघा बॉर्डर | पाकिस्तान में एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ कथित तौर पर शादी करने के लिए मजबूर की गई भारतीय महिला गुरुवार (25 मई) को वाघा बार्डर के रास्ते भारत लौट आई | उसने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में शरण ले रखी थी. दिल्ली की रहने वाली उज्मा अहमद ने पाकिस्तान की अदालत में याचिका दाखिल की थी जिसके बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार (24 मई) को उसे स्वदेश लौटने की मंजूरी दे दी थी |
ताजमहल में विदेशियों के कन्धों से उतारे गए भगवा स्कार्फ
नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि ताजमहल में विदेशी मॉडलों को भगवा स्कार्फ पहनकर दाखिल नहीं होने देने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) या भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की कोई भूमिका नहीं थी। इन भगवा स्कार्फ पर भगवान राम का नाम लिखा हुआ था। कहा जा रहा है कि बीते हफ्ते कुछ विदेशी मॉडलों को ऐसा स्कार्फ पहनकर आगरा स्थित 17वीं सदी के इस ऐतिहासिक इमारत में दाखिल होने से रोक दिया गया था।
मास्को में एक आया ने पहले तो एक बच्ची का गला काटा और फिर कटे हुए सिर को मॉस्को मेट्रो स्टेशन के बाहर भांजते हुए लोगों को दिखाने लगी। अब उस आया का कहना है कि 'अल्लाह' ने उसे यह हत्या करने को कहा था।
लंदन। नकली सिक्को से परेशान ब्रिटेन सरकार ने भी मोदी की राह अपनाते हुए एक पाऊंड का सिक्का बदलने का फैसला किया है. ब्रिटेन सरकार ने तय किया है कि एक पाउंड का नया सिक्का जारी किया जाएगा. यह सिक्का पुराने सिक्कों का स्थान लेगा जिनको चलन से बाहर कर दिया जाएगा.
मार्च तक जारी होगा सिक्का