सम्मन हुए तो माफी मांग ली काटजू ने
रिटायर्ड जस्टिस काटजू ने सोम्या बलात्कार और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की थी, उन्होने कहा था कि वह कोर्ट में पेश हो कर फैसले के खिलाफ दलीले देने को तयार हैं. जब कोर्ट ने उन्हे सम्मन किया तब भी उन्होने कहा था कि वह कोर्ट में पेश हो कर दलीले देंगे. लेकिन आज जब उन्हे सम्मन किया गया तो उन्होने माफी मांग ली. हर मुद्दे पर बोलने और हर किसी को मुर्ख बताने वाले जस्टिस काटजू को नोटिस मिलते ही घिग्घी बंध गई.