Current News

सम्मन हुए तो माफी मांग ली काटजू ने

Publsihed: 06.Jan.2017, 14:17

रिटायर्ड जस्टिस काटजू ने सोम्या बलात्कार और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की थी, उन्होने कहा था कि वह कोर्ट में पेश हो कर फैसले के खिलाफ दलीले देने को तयार हैं. जब कोर्ट ने उन्हे सम्मन किया तब भी उन्होने कहा था कि वह कोर्ट में पेश हो कर दलीले देंगे. लेकिन आज जब उन्हे सम्मन किया गया तो उन्होने माफी मांग ली. हर मुद्दे पर बोलने और हर किसी को मुर्ख बताने वाले जस्टिस काटजू को नोटिस मिलते ही घिग्घी बंध गई. 

चुनावो के दौरान बजट का मामला पहुंचा सर्वोच्च न्यायालय

Publsihed: 06.Jan.2017, 14:02

नई दिल्ली| चुनावो के दौरान केंद्रीय बजट पेश किए जाने का मामला राष्ट्रपति भवन और चुनाव आयोग के बाद अब सवोच्च न्यायालय पन्हुच गया है. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने शुकवार को केंद्रीय बजट 2017-18 को अप्रैल तक स्थगित करने की याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया. सर्वोच्च न्यायालय में यह याचिका अधिवक्ता एम.एल. शर्मा ने दायर की है. 

मुलायम वास्तव में बेटे के सामने हुए मुलायम

Publsihed: 06.Jan.2017, 13:37

लखनऊ। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी में भी सुलह की कोशिशें तेज हो गई हैं. आज सीएम अखिलेश यादव से उनके आवास 5 कालीदास मार्ग पर शिवपाल यादव मिलने पहुंचे हैं. वहीं मुलायम सिंह यादव से अमर सिंह ने मुलाकात की है. माना जा रहा है कि सपा में अब सुलह का रास्ता निकाल लिया गया है.

उत्तराखंड में हरीश रावत का सूपडा साफ होना तय

Publsihed: 06.Jan.2017, 00:00

उत्तराखंड को ले कर अब तक आए सभी सर्वे कांग्रेस का सूपडा साफ होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. बुधवार को एबीपी ने भविष्यवाणी की थी, तो बृहस्पतिवार को इंडिया टूडे ने भविष्यवाणी की. इंडिया तूडे के ताजा सर्वे के मुताबिक 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बन रही है. 

उसे 41 से 46 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस के खाते में 18 से 23 सीटों के आने का अनुमान है.सूबे में बीजेपी को जहां 45 फीसद वोट मिल सकते हैं, वहीं कांग्रेस के खाते में 33 फीसदी वोट आ सकते हैं. हालांकि पिछले विधान सभा चुनाव में दोनो के वोटो मे आधे प्रतिशत और एक सीट का अंतर था. 

गुरु के चरणो में मोदी-नीतिश ने एक दूसरे की तारीफ की

Publsihed: 05.Jan.2017, 15:54

श्री गुरु गोबिंद सिंह  के 350वें प्रकाशोत्‍सव के मौके पर पीएम मोदी गुरुवार को पटना साहिब पहुंचे. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. पटना साहिब में पीएम मोदी ने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से ठीक 350 साल पहले ऐसे दिव्‍यात्‍मा का जन्‍म हुआ था जिसने देश और समाज को दिशा दी. इसके साथ सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधें.  

मोदी की परीक्षा का बिगुल बजा दिया चुनाव आयोग ने

Publsihed: 04.Jan.2017, 20:16

पांच राज्यो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर की विधानसभाओ के चुनावो का एलान हो गया है. इन चुनावो को नरेंद्र मोदी की परीक्षा माना जा रहा है, क्योंकि एक साथ पांच राज्यो में हो रहे चुनाव मिनी आम चुनाव की तरह हैं , इस से भी ज्यादा महत्व पूर्ण यह है कि ये चुनाव उन के सब से बडे नोटबंदी के फैसले के बाद हो रहे हैं.

सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद बंगाल में हिंसा

Publsihed: 03.Jan.2017, 20:17

सीबीआई ने टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने सुदीप को उड़ीसा के भुवनेश्वर से बीती रात गिरफ्तार किया है. सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में टीएमसी की छात्र इकाई ने पश्चिम बंगाल बीजेपी मुख्यालय पर हमला बोल दिया. बीजेपी मुख्यालय पर पत्थरों से हमला किया गया. 

इससे पहले सीबीआई ने रोज वैली घोटला मामले में पिछले हफ्ते ही टीएमसी के ही सांसद तपस पॉल को गरिफ्तार किया था. सीबीआई सूत्रों ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि बंदोपाध्याय से पूछताछ के आधार पर अगला कदम तय किया जाएगा. 

उत्तराखंड के भ्रष्टतंत्र को देख पारा चढ गया निशंक का

Publsihed: 03.Jan.2017, 17:20

हरिद्वार। हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं, वैसे तो उन्हे पता ही होगा कि उत्तराखंड का प्रशासन कितना भ्र्ष्ट है. लेकिन उन को यह उम्मींद नही थी, कि प्रषासन उन के साथ भी धोखाधडी कर सकता है. लेकिन वह यह देख कर दंग रहे कि उन के निर्वाचन क्षेत्र में सानसद निधी के साथ भी राज्य के अफसर कैसे अपनी जेबे भर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को हटाया

Publsihed: 02.Jan.2017, 12:07

लोढ़ा समिति और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के विवाद में बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को हटा दिया है. ठाकुर के अलावा अजय शिर्के पर भी गाज गिरी है. शिर्के को बोर्ड के सचिव पद से हटाया गया है. यह फैसला लोढ़ा समिति की सिफारिशें ने मानने के चलते सुनाया गया है.

मुलायम सिंह की तबियत अचानक बिगड़ी

Publsihed: 01.Jan.2017, 22:52

लखनऊ। सियासी घमासान के बीच मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी. हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत. उनके निवास पर पहुंची डॉक्टरों की टीम.

आज सुबह ही मुलायम सिंह को अकेला छोड उन के बेटे अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी [पर कब्जा कर लिया था. रामगोपाल यादव ने पार्टी का अधिवेशन बुला कर मुलायम सिंह यादव को ही पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था.पार्टी पूरी तरह अखिलेश के कब्जे में चली गई थी, क्योंकि करीब करीब सारे विधायक और सांसद उन के साथ आ गए थे . बेटे के दाव से तिलमिलाए मुलायम ने नया दाव चलते हुए  5 जनवरी को अलग से अधिवेशन बुला लिया था .