कैशलेस को लगा पलीता. पेट्रोल पम्पो पर कार्ड बंद
देशभर के पेट्रोल पंप सोमवार से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह फैसला बैंकों की ओर से उपभोक्ताओं के बजाय उन पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगाने के विरोध में किया है।
ये व्यवस्था उन पेट्रोल पंपों पर लागू होगी, जिनके पास एचडीएफसी बैंक की स्वाइप मशीन है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने फैसला लेते हुए कहा है कि एचडीएफसी बैंक की मशीन से डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक अपनी स्वाइप मशीन से होने वाली हर बिक्री के भुगतान पर एक फीसदी चार्ज वसूलता है।