गुरु के चरणो में मोदी-नीतिश ने एक दूसरे की तारीफ की

Publsihed: 05.Jan.2017, 15:54

श्री गुरु गोबिंद सिंह  के 350वें प्रकाशोत्‍सव के मौके पर पीएम मोदी गुरुवार को पटना साहिब पहुंचे. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. पटना साहिब में पीएम मोदी ने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से ठीक 350 साल पहले ऐसे दिव्‍यात्‍मा का जन्‍म हुआ था जिसने देश और समाज को दिशा दी. इसके साथ सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधें.  

पटना साहिब में पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए बिहार की जनता और सुशासन बाबू की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व हमें मानवता के लिए किस रास्ते पर चलना है, हमारे संस्कार, मूल्य क्या है, इसके लिए स्मरण करके नए उमंग और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का अवसर है. उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह की वीरता के साथ धीरता और त्याग की पराकाष्ठा को भी नहीं भूला जा सकता. उन्होंने बुराइयों, ऊंच-नीच, जातिवाद से लड़कर समाज को एक रखन के लिए काम किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें वीरता भी चाहिए, धीरता भी चाहिए, शौर्य भी चाहिए और पराक्रम भी चाहिए, जो सारे गुण श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज में थे.

 

आपकी प्रतिक्रिया