Current News

शाह का नहीं,वह13860 करोड अफसरो-नेताओ का

Publsihed: 04.Dec.2016, 13:13

आय घोषणा योजना के तहत 13860 करोड़ रुपये घोषित करने वाले जमीन कारोबारी महेश शाह को इनकम टैक्स विभाग (IT) ने छोड़ दिया है. शाह को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. शाह ने हिरासत में कहा कि वह निर्दोष है और यह रुपया भी उसका नहीं है और न ही किसी एक आदमी का है.उन्होंने बताया है कि इसके पीछे कई नेता , अधिकारी और व्यापारी भी शामिल है. शाह ने बताया है कि मैं सिर्फ एक प्यादा हूं, मुझे इस धन की घोषणा करने के बदले कमीशन देने का वादा किया गया था. 

मोदी का चेला छापने लगा दो-दो हजार के नकली नोट

Publsihed: 04.Dec.2016, 12:13

पंजाब पुलिस ने अभिवन वर्मा नाम के इंजीनियर को नकली नोट छापने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. इस से पहले अभिनव तब चर्चा में आये थे जब मेक इन इंडिया कैम्पेन के तहत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ की थी.अभिनव ने बनाया था ‘Live Braille’ नाम का एक कमाल का डिवाइस

अभिनव के साथ विशाखा वर्मा और सुमन नागपाल को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 42 लाख की कीमत के 2 हज़ार के नकली नोट बरामद किये गए हैं. अभिनव के अलावा विशाखा एमबीए स्टूडेंट है और सुमन नागपाल एक प्रॉपर्टी डीलर हैं.

केबिनेट : बैंक में जमा काले धन पर जुर्माना तय किया

Publsihed: 24.Nov.2016, 22:35

बृहस्पतिवार देर रात मोदी सरकार के मंत्री मंडल की विशेष बैठक में 10 नवम्बर के बाद 30 दिसम्बर तक बैंको में जमा होने वाली अन-अकाऊंटेड मनी पर लगने वाले टक्स पर 60 फिसदी लेवी लगाने के लिए आयकर कानून में संशोधन करने का निर्णय लिए जाने के संकेत हैं, हालांकि सरकारी तौर पर कुछ नहीं बताया गया क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है और संसद सत्र के दौरान सरकार के फैसले बाहर जाहिर करने की परंपरा नहीं है.