Current News

प्रियंका चोपडा जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Publsihed: 14.Jan.2017, 12:13

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' के सेट पर चोटिल हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दरअसल शूट के दौरान प्रियंका एक स्टंट सीन कर रही थीं और इसी दौरान वो अचानक फिसलकर गिर गईं जिससे उनके सिर पर चोट लग गई और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया.जांच में पता चला कि प्रियंका को मामूली चोटें आईं .अब प्रियंका हफ्तेभर आराम करेंगी और उसके बाद ही शूट पर लौटेंगी.

बीएसएफ जवान के वीडियो पर पीएम ने मांगी रिपोर्ट

Publsihed: 12.Jan.2017, 13:39

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गृहमंत्रालय से बाएसएफ के उस जवान की ओर से जारी वीडियो पर रिपोर्ट तलब की है, जिस ने शिकायत की थी, कि अधिकारी सरकार की ओर से भेजे गए राशन को सेनिको/जवानो तक नहीं पहुंचाते, बल्कि बाज़ार में बेच कर नोट बना रहे हैं. हालांकि बाद में बीएसएफ ने एक बयान जारी कर के वीडियो जारी करने वाले का चरित्र हनन करने की कोशिश की थी, लेकिन देश में इस पर कडी प्रतिक्रिया हुई है.

आचार सहिंता का उलंघन नहीं किया: साक्षी महाराज

Publsihed: 11.Jan.2017, 20:26

नई दिल्ली।  भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि उन्होने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया. क्योंकि जहां उन्होंने बयान दिया था वह एक धार्मिक सभा थी, राजनीतिक सभा नहीं थी. इसलिए कानूनी तौर पर यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

http://indiagatenews.com/indiagate-se-080117

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी के खिलाफ प्रशांत की याचिका खारिज की

Publsihed: 11.Jan.2017, 19:33

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पके खिलाफ सहारा डायरी पर आधारित सीनियर ऐडवोकेट प्रशांत भूषण की याचिका को खारिज कर दिया . इनकम टैक्‍स विभाग के छापे में जब्त डायरी की जांच करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने सहारा की डायरियो को आधार बना कर मोदी पर ब्लैक मनी लेने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने इसी डायरी को आधार बना कर कहा था कि वह बोलेंगे तो भूकम्प आ जाएगा. 

मोदी और मोहन भागवत पर खुन्नस निकाली राहुल ने

Publsihed: 11.Jan.2017, 12:07

राहुल गांधी ने विदेश से लौट कर आज कांग्रेस के वेदना को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्र्मुख मोहन भागवत पर जम कर हमले बोले. उन्होने कहा कि वे समझते हैं कि भारत को दो व्यक्ति ही चला सकते हैं, इस लिए वे सभी संसथाओ को समाप्त कर रहे हैं. उन्होने कहा कि संस्थाए देश की आत्मा है, जिसे भाजपा संघ वाले मारना चाहते हैं, अब मोदी ने नोटबंदी कर के 85 साल पुराने रिजर्व बैंक आफ इंडिया को खत्म करने की कोशिश की है.

क्या जरनैल की तरह केजरीवाल भी इस्तीफा देंगे

Publsihed: 10.Jan.2017, 16:05

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में भी मुख्यमंत्री पद के उम्मींदवार होंगे. पता चला है कि केजरीवाल ने लुधियाना में अपना वोट बनवाने की प्रक्रिया शुरु कर दिया है. दिल्ली से आप के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब में प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लडने के लिए अपना वोट पंजाब में बनवाना तय किया. इस के लिए उन्हे दिल्ली से अपना नाम वोटर लिस्ट से हटाना पडा. इतना ही नहीं उन्हे विधायक पद से भी इस्तीफा देना पडा.

चुनाव आयोग ने बाप-बेटे को 13 को तलब किया

Publsihed: 10.Jan.2017, 15:33

चुनाव आयोग ने साईकिल पर दावे की सुनवाई के लिए अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव खेमो को सुनवाई के लिए 13 जनवरी को तलब किया है. अब बाप -बेटे में समझौते के लिए तीन दिन बचे हैं. इस दौरान भी अगर दोनो में समझौता नहीं हुआ, तो साईकिल जब्त होना तय है. 

उधर बाप-बेटा में घमासान बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। खबरें मिल रही हैं कि एक बार फिर सुलह का मामला अटक गया है। मंगलवार सुबह सीएम अखिलेश और सपा मुखिया मुलायम सिंह ने करीब पौने दो घंटे तक बीत की।

साक्षी बोले चुनाव आयोग के नोटिस का कोई औचित्य नहीं

Publsihed: 10.Jan.2017, 14:41

साक्षी महाराज ने चुनाव आयोग के नोटिस पर साक्षी महाराज ने कहा कि उन्होने किसी धर्म का नाम नहीं लिया था, इस लिए नोटिस का कोई औचित्य ही नहीं है. फिर भी नोटिस देना उन का धर्म है, मेरा धर्म नोटिस का जवाब देना है, वह जवाब देंगे. उन्होने कहा कि अंग्रेजी का नोटिस है, उसे पढेंगे. परसो मेरा जन्म दिन है, इस लिए वह कुछ समय ले कर जवाब दे देंगे.

एयरफोर्स का हेलिकाप्टर कोटद्वार में उतरा

Publsihed: 10.Jan.2017, 10:26

देहरादून। उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में आचानक हेलीकॉप्टर लैंड होने से हड़कंप मच गया। ये भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर है। बताया जा रहा है कि अचानक तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गए।

भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को कोटद्वार में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बरेली से देहरादून जा रहे हेलीकाप्टर के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से इसकी लैडिंग करानी पड़ी। हेलीकाप्टर में विंग कमांडर सहित वायु सेना के सात लोग सवार थे।

लोगों में मची हलचल

सरकार ने घुडकी दिखाई तो एचडीएफसी की घिग्घी बंधी

Publsihed: 08.Jan.2017, 22:08

इस से पहले कि रविवार रात से देश भर के पेट्रोल पम्प क्रेडिट और डेबिट लेने बंद करय्ते और सरकार की कैशलेस स्कीम का बाज़ा बजता, सरकार ने एचडीएफसी को घुडकी दिखाई और बैंक की घिग्घी बंध गई. रविवार होने के बावजूद रात 9.30 बजे बैंक ने अपना फैसला वापिस ले लिया. 

इस से पहले पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ने फैसला किया था कि सोमवार से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने यह फैसला बैंकों की ओर से उपभोक्ताओं के बजाय उन पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगाने के विरोध में किया था.