Terrorism

articles on national and international terrorism

आतंकियो की सुरक्षा में नाकाम पाक फौज बौखलाई

Publsihed: 30.Sep.2016, 11:46

आतंकवादियो की सुरक्षा करने में नाकाम रही पाक फौज सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाई हुई है.  पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है . बीती रात अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार कई घंटों तक फायरिंग की गई है .सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए करीब 4 घंटे तक फायरिंग की गई है . ये फायरिंग रात 12 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक हुई है.

कलेजा ठंडा हुआ

Publsihed: 29.Sep.2016, 20:53

पाकिस्तान के आतंकी ट्रेंनिंग कैंपों पर किए गए सर्जिकल ऑपरेशन से उरी हमले में शहीद जवानों के परिवार वाले काफी खुश हैं. इन परिवारों की मांग है कि भारतीय सेना को पाकिस्तान में चल रहे सभी ट्रेंनिंग कैंपों को जल्द ही नष्ट कर देना चाहिए। जम्मू के साम्बा जिले के सर्वा गांव में उरी हमले में शहीद हवलदार रवि पॉल का परिवार रहता है। उरी हमले के बाद से ही यह परिवार भारतीय सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा था। गुरुवार को जब इस परिवार को भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन का पता चला, तो इस परिवार ने चैन की सांस ली। परिवार का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ यह कार्रवाई जरूरी थी और

दोनो तरफ जंग का माहौल

Publsihed: 29.Sep.2016, 18:23

पाकिस्तान की ओर से आए दिन एलओसी क्रास कर के भारत में आतंकवादी वारदात की जाती है, भारत ने पहली बार एलओसी पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तीन किलोमीटर अंदर जाकर आतंकियों के छह कैंप को नेस्तनाबूद किया गया है. जिस पर शुरूआती खंडन के बाद पाकिस्तान ने पीओके में हुए सर्जिकल आप्रेशन की बात मान ली है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाज़ा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत को नेस्तनाबूद कर देगा. पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से मुलाकात की है. 

पीओके में 3 किमी अंदर घुस कर मारा

Publsihed: 29.Sep.2016, 13:08

पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने बुधवार रात पीओके के तीन किलोमीटर अंदर घुस कर आतंकवादियो के आठ ट्रेनिंग कैम्प ध्वस्त कर दिए . सफल आप्रेशन के बाद भारतीय सेना बिना किसी नुकसान के वापिस लौट आई, जब कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2 पाकिस्तानी फौजियो के मारे जाने की पुष्टी की है. नवाज शरीफ ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं.उन्होने कहा कि भारत हमारी कमजोरी न समझे.

सीज फायर का उलंघन जारी

Publsihed: 29.Sep.2016, 09:57

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह से एलओसी पर स्थित मंधेर पोस्ट पर युद्ध विराम का उलंघन हुआ है. जबकि बुधवार शाम से सब्जिया सेक्टर में पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। इस दौरान पाक रेंजरों की ओर से मोर्टार दागे गए और यूएमजी गन से फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।वहीं दूसरी ओर पहले से अलर्ट सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। करीब पांच मिनट तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग बंद कर दी।

 

भारत में युद्ध के माहौल से पाक भयभीत

Publsihed: 25.Sep.2016, 12:45

उरी में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर आफत आ पड़ी हैै। पूरी दुनिया उसकी आलोचना कर रही है। यहां तक उसे आतंकी देश घोषित करने की भी मांग उठ रही है। इसी बीच भारत और पाक के रिश्तों पर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, ‘हम मुश्किल जगह पर खड़े हैं लेकिन हम जंग के बारे में नहीं सोच रहे। जंग किसी चीज का हल नहीं है। इससे और ज्यादा समस्याएं पैदा होती हैं। हमें अपने संवाद पर युद्धोन्माद को हावी नहीं होने देना चाहिए। हमें

जुमे की नमाज के बाद सडको पर हिंसा

Publsihed: 23.Sep.2016, 22:40

जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हिंसा के भडकाऊ भाषणो और घोषणा के बाद लोग सड़कों पर उतरकर सुरक्षा बलों पर पथराव करने लगे।  भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पेलेट गन का इस्तेमाल भी किया गया। उत्तरी कश्मीर के बारामुला में हिंसा के दौरान सेना का काफिला गुजर रहा था। उपद्रवियों ने सैन्य वाहनों पर पथराव कर दिया। सेना की ओर से उपद्रवियों पर नियंत्रण पाने को कार्रवाई की गई।दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में भी झड़पें हुईं। आंसू गैस के गोले दागे गए। इसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 

आरएसएस नेता गगनेजा का अंतिम संस्कार

Publsihed: 22.Sep.2016, 18:32

आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा को हजारों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी। राज्यपाल वी.पी सिंह ने अस्पताल पहुंच कर श्र्द्धासुमन अर्पित किए. उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल अंतिम संस्कार में  शामिल हुए।

बांदीपुरा में मुठभेड

Publsihed: 22.Sep.2016, 14:56

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुबह सवा आठ बजे सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा जा चुका है। आतंकियों और सुरक्षा बलों की बीच मुठभेड़ जारी थी कि आतंकवादियो के कुछ समर्थको ने वन्हा पन्हुच कर मारे गए आतंकवादी की लाश मांगने लगे, इस का लाभ उठा कर चार आतंकवादी भागने में सफल हो गए.

जवाब कब और कैसे, मोदी तय करेंगे

Publsihed: 21.Sep.2016, 19:38

प्रधानमंत्री के घर शाम को होने वाली चार वरिष्ठ मंतियो की बैठक में जाने से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को पहली बार खुलकर बोला। उन्होने कहा कि कुछ पत्रकार यह समझते हैं कि उन्हे मुझ से ज्यादा पता है, वह उन खबरो पर टिप्प्णी कर रहे थे, जिन में कहा गया था कि भारत आज रात आप्रेशन शुरु कर देगा. 

पाकिस्तान को जवाब देने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब कब और कैसे देना है, ये प्रधानमंत्री तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उरी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इसे सिर्फ बयान न समझा जाए। पीएम ने कहा है तो जरूर कुछ होगा।