Terrorism

articles on national and international terrorism

सुन्नियो ने 14 शिया मस्जिद में मार डाले

Publsihed: 12.Oct.2016, 11:05

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बीती रात कुछ हथियारबंद हमलावरों ने 14 लोगों की हत्या कर दी। मरने वालों में पुलिस अधिकारी भी शामिल है। इस हमले में 36 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर आतंकी के मारे जाने की खबर है।

संघ प्र्मुख ने की सेना की तारिफ

Publsihed: 11.Oct.2016, 21:48

नागपुर : राष्ट्रीय स्वय:सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह करने वाले लक्षित हमलों के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. बिना पाकिस्तान का नाम लिए सरसंघ चालक ने कहा कि अशांति फैलाने वालों को संदेश गया है कि सहन करने की एक सीमा होती है.

पहले छेडेंगे नही,फिर छोडेंगे नहीं

Publsihed: 11.Oct.2016, 21:32

लखनऊ : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. राजनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने यह साबित किया है कि वह एक मजबूत देश है. हमने बीते कुछ दिनों में अपनी मजबूती साबित की है और हमने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत एक भारत एक ताकतवर देश है.

भारतीय जवान को पाक से धमकी

Publsihed: 10.Oct.2016, 22:44

नई दिल्ली: उरी हमले के बाद सोशल मीडिया पर रातोंरात वायरल हुई देशभक्ति की कविता 'कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा...' को गाने वाले हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

इस कविता को गाकर मशहूर हुए मनोज ठाकुर ने बताया कि उन्हें फेसबुक अकाउंट पर जान के मारने की धमकियां मिल रही हैं। मनोज ने अपनी कविता के 2 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो के जरिए लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा की थी।

दोनो ओर से "सर्जिकल स्ट्राईक" की तैयारी

Publsihed: 10.Oct.2016, 12:39

सर्जिकल स्ट्राईक के तुरंत बाद पाक सेना के रेडियो से भारतीय सेना की ओर से की गई इंटरसेप्ट से खुलासा हआ है कि सब से ज्यादा नुकसान लश्कर-ए-तोयबा के आतंकवादियो का हुआ है, एलईटी के दो केम्पो में कम से कम 19 आतंकी मारे गए थे. अब पाकिस्तान सेना की मदद से एलईटी और जैश-ए-मोहम्म्द बदला लेने के लिए अपने अलग अलग टारगेट तय कर रहे हैं.

हाफिज सईद कौन से अंडे देता है

Publsihed: 07.Oct.2016, 23:52

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आतंकी संगठनों पर कोई कार्रवाई न करने के मामले में अब खुद अपने ही घर में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हीं की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक सांसद ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के सरगना हाफिद सईद के खिलाफ कार्रवाई ना करने को लेकर सरकार की आलोचना की है। दरअसल, नवाज शरीफ के आतंकियों पर सख्ती न बरतने के चलते उनकी पार्टी के एक सांसद ने उन्हें कल घेर लिया।

तख्ता पलट की आ रही है नौबत

Publsihed: 06.Oct.2016, 17:21

इंडिया गेट न्यूज डाट काम ने 28 सितम्बर को खबर दी थी कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ का तख्ता पलटने को नौबत आ सकती है. उसी रात भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राईक कर दी थी. नवाज शरीफ तब से घबराए हुए हैं. उन्होने सर्जिकल स्ट्राईक को तो भारत का झूठ करार दिया लेकिन केबिनेट की बार मीटिंगे, सेना अध्यक्ष से बार बार की मुलाकाते, संसद की बैठक बुलाया जाना खुद नवाज़ शरीफ का झूठ बेनकाब कर रहा है. एक तरफ पाकिस्तान की जनता यह मानने को तैयार नहीं कि 28 सितम्बर को भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राईक नहीं हुआ,तो दूसरी तरफ पाक सेना सर्जिकल स्ट्राईक से हताश है.

मीडिया ने सर्जिकल के सबूत दिखा दिए:पर्रिकर

Publsihed: 06.Oct.2016, 14:37

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज गुरुवार को आगरा में हुए अपने सम्मान समारोह मे कहा कि भारत के एक टीवी ने पीओके के एसपी से बात कर सरजिकल स्ट्राईक का सारा बयोरा ले कर देश की जनता के सामने रख दिया है, अब विपक्ष के नेताओ को सबूत दिखाए जाने की जरूरत नहीं .पर्रिकर ने कहा कि उनका सम्मान नही , यह भारतीय सेना का सम्मान है, जिसे वह सेना को प्रषित कर देंगे. रक्षा मंत्री ने देश को सावधान भी किया कि आने वाले समय में पाकिस्तान की तरफ से खुन्नस में बदला लेने के लिए आतंकवादी कार्रवाईया की जा सकती हैं , इस लिए सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसा सर्जिकल स्ट्राईक पहले कभी नहीं हुआ

Publsihed: 06.Oct.2016, 13:39

कांग्रेस के इस दावे की आज गुरुवार को 2012 से 2014 तक डीजीएमो रिटा. लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने हवा निकाल दी कि यूपीए के समय भी सर्जिकल स्ट्राईक हुए थे. टाईम्स नाऊ को दिए इंटर्व्यू में विनोद भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा सर्जिकल स्ट्राईक पहले कभी नही हुआ. उन्होने कहा कि भारत ने ऐसा सर्जिकल स्ट्राईक पहले सिर्फ एक बार 9 जून 2015 में म्यान्मार में हुआ था. कांग्रेस की तरफ से सब से पहले पी. चिदम्बरम ने और उस के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि यूपीए के समय भारतीय सेना ने की बार सर्जिकल स्ट्राईक किए थे.

पाक ने सिमी को सौंपी बदले की जिम्मेदारी

Publsihed: 06.Oct.2016, 12:40

पाक अधिकृत कश्मीर में किये गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है.सूत्रो के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकवादियो ने भारत में अपने स्लिपिंग सेल सक्रिय कर दिए हैं और उन्हे बदला लेने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक 80 सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकतें हैं. सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा , पंजाब, गुजरात सहित सहित आठ राज्य की पुलिस हाई अलर्ट पर है।