जवाब कब और कैसे, मोदी तय करेंगे

Publsihed: 21.Sep.2016, 19:38

प्रधानमंत्री के घर शाम को होने वाली चार वरिष्ठ मंतियो की बैठक में जाने से पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को पहली बार खुलकर बोला। उन्होने कहा कि कुछ पत्रकार यह समझते हैं कि उन्हे मुझ से ज्यादा पता है, वह उन खबरो पर टिप्प्णी कर रहे थे, जिन में कहा गया था कि भारत आज रात आप्रेशन शुरु कर देगा. 

पाकिस्तान को जवाब देने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब कब और कैसे देना है, ये प्रधानमंत्री तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उरी हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इसे सिर्फ बयान न समझा जाए। पीएम ने कहा है तो जरूर कुछ होगा।

उरी में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पर्रिकर ने कहा कि कुछ जरूर गलत हुआ होगा। ये संवेदनशील मामला है। एक देश के तौर पर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ये गलतियां बार-बार न दोहराई जाएं और इसके लिए मैं जरूर कदम उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि उरी में हुई गलतियों की जांच कराई जाएगी।

उरी हमले के बाद पाकिस्तान की बयाबबाजी  को लेकर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान खाली बर्तन की तरह शोर कर रहा है, लेकिन इस बार बेवजह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

आपकी प्रतिक्रिया