सोनिया-मनमोहन पर लेफ्ट-बीजेपी के हमले
टी.आर. बालू के मुद्दे पर कांग्रेस का हाल सरुपनखा जैसा। जवाब देते नहीं बन पा रहा। सोमवार को अभिषेक मनु सिंघवी के पसीने छूटे। तो मंगलवार को जयंती नटराजन की हालत खराब हुई। किसी एक सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। मुंह पर जैसे ताला लग गया हो। संसद में पांचवें दिन भी मुद्दा छाया रहा। आडवाणी ने पार्लियामेंट्री पार्टी की मीटिंग में कहा- 'यह दागी मंत्रियों की सरकार है। पीएम बालू के मामले पर चुप्पी नहीं साध सकते। कुनबापरस्ती पर बालू को इस्तीफा देना चाहिए। बीजेपी शुक्रवार को मंहगाई के साथ बालू का मुद्दा भी उठाएगी।' अपने राजनाथ सिंह तमिलनाडु में जाकर बोले- 'प्रधानमंत्री संसद में जवाब दें।' पर संसद में बीजेपी ने इसे दमदार ढंग से नहीं उठाया। जयललिता के चार सांसद खड़े हुए। तो बीजेपी साथ देती जरूर दिखी।