अब अभिव्यक्ति की आज़ादी याद आई
अजय सेतिया / याद होगी कांग्रेस की मोदी को बदनाम करने की रणनीति वाली टूलकिट , जिसे अपने ट्विटर हेंडल पर पोस्ट कर के भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बवाल खड़ा कर दिया था | कांग्रेस ने इस टूलकिट से इनकार किया था और ट्विटर से इसे हटाने की मांग की थी | ट्विटर ने जब टूलकिट को मेनुपलेटिड मीडिया बता कर न सिर्फ हटा दिया था , बल्कि संबित पात्रा का अकाऊंट भी ब्लाक कर दिया था , तो कांग्रेस के नेता और कांग्रेस समर्थक मीडिया तालियाँ बजा रहा था | ये सब भारत सरकार की ओर से ट्विटर को दिए गए नोटिस की आलोचना कर रहे