अब बच्चों की कोवेक्सीन पर राजनीति
अजय सेतिया / कई बार कन्फ्यूजन से भी फेक न्यूज बनती है | मंगलवार को यही हुआ , जब सभी टीवी चेनलों और वेबसाईटों ने बच्चों की कोरोना वेक्सीन को मंजूरी की खबर चला दी | असल में डीजीसीआई की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन की बच्चों से जुडी वेक्सीन को मंजूरी की सिफारिश की है | बच्चों की वेक्सीन बनाने के लिए असल में भारत का मुकाबला चीन से है | क्योंकि इसे स्वदेशी फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है | इसलिए देशभक्ति के अति उत्साह में मीडिया ने दुनिया की पहली बच्चों की वेक्सीन को मंजूरी की खबर चला दी | चीनी वैक्सीन कोरोनावैक का 3 से 17 साल तक के बच्चों पर ट्रायल किया गया है |