एयरफोर्स का हेलिकाप्टर कोटद्वार में उतरा

Publsihed: 10.Jan.2017, 10:26

देहरादून। उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में आचानक हेलीकॉप्टर लैंड होने से हड़कंप मच गया। ये भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर है। बताया जा रहा है कि अचानक तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गए।

भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को कोटद्वार में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बरेली से देहरादून जा रहे हेलीकाप्टर के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने से इसकी लैडिंग करानी पड़ी। हेलीकाप्टर में विंग कमांडर सहित वायु सेना के सात लोग सवार थे।

लोगों में मची हलचल

मुलायम बोले झगडा खत्म, अखिलेश ही सीएम होंगे.

Publsihed: 09.Jan.2017, 23:04

समाजवादी पार्टी का झगडा खत्म होता दिखाई दे रहा है. इंडियागेटन्यूज डाट काम ने रविवार रात ही खबर दी थी कि लखनऊ में पार्टी दफतर में ताला लगाने के बाद दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह नरम पड गए हैं. हालांकि आज दोनो पक्षो ने चुनाव आयोग जा कर चुनाव निशान पर दावा पेश किया, लेकिन वापस लखनऊ पहुंच कर मुलायम सिंह ने तीन बाते स्पष्ट कर दी, जिस से साफ हो गया कि पार्टी नहीं टूट रही.

http://indiagatenews.com/mulayam-became-little-bit-soft

आरबीआई गवर्नर की पेशी ने रचा इतिहास

Publsihed: 09.Jan.2017, 21:54

नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर को नोटबंदी पर संसद भवन में तलब कर के लोक लेखा समिति (पीएसी) ने इतिहास बना दिया है. इस से पहले हर्षद मेहता के घोटाले के समय भी यह मौका आया था, जब वित्त मंत्रालय की समिति ने रिजर्व बैंक के गवर्नर को तलब करना तय किया था. तब मनमोहन सिंह ने दलील दी थी कि यह परम्परा के उलट होगा. मनमोहन सिंह के आग्रह पर कमेटी की बैठक मुम्बई में की गई थी, जहाँ तत्कालिन आरबीआई गवर्नर कमेटी के सामने पेश हुए थे.

सरकार ने घुडकी दिखाई तो एचडीएफसी की घिग्घी बंधी

Publsihed: 08.Jan.2017, 22:08

इस से पहले कि रविवार रात से देश भर के पेट्रोल पम्प क्रेडिट और डेबिट लेने बंद करय्ते और सरकार की कैशलेस स्कीम का बाज़ा बजता, सरकार ने एचडीएफसी को घुडकी दिखाई और बैंक की घिग्घी बंध गई. रविवार होने के बावजूद रात 9.30 बजे बैंक ने अपना फैसला वापिस ले लिया. 

इस से पहले पेट्रोल पम्प एसोसिएशन ने फैसला किया था कि सोमवार से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने यह फैसला बैंकों की ओर से उपभोक्ताओं के बजाय उन पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगाने के विरोध में किया था.  

कैशलेस को लगा पलीता. पेट्रोल पम्पो पर कार्ड बंद

Publsihed: 08.Jan.2017, 21:09

देशभर के पेट्रोल पंप सोमवार से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह फैसला बैंकों की ओर से उपभोक्ताओं के बजाय उन पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगाने के विरोध में किया है। 

ये व्यवस्‍था उन पेट्रोल पंपों पर लागू होगी, जिनके पास एचडीएफसी बैंक की स्वाइप मशीन है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने फैसला लेते हुए कहा है कि एचडीएफसी बैंक की मशीन से डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक अपनी स्वाइप मशीन से होने वाली हर बिक्री के भुगतान पर एक फीसदी चार्ज वसूलता है।    

दफ्तर पर ताला जड कर दिल्ली आए मुलायम हुए नरम

Publsihed: 08.Jan.2017, 20:22

दिल्ली। लखनऊ के सपा मुख्यालय में अपना ताला जड कर दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह यादव कुछ नरम दिखाई दिए. हालांकि कल चुनाव आयोग जा कर साईकिल पर दावा ठोकने की बात पर अभी भी कायम दिखे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रामगोपाल की ओर से पार्टी अधिवेशन बुलाने को असंवैधानिक करार दिया. मुलायम सिंह ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री.

रामगोपाल कौन थे अधिवेशन बुलाने वाले  

मुलायम ने फिर किया पार्टी मुख्यालय पर कब्जा

Publsihed: 08.Jan.2017, 15:36

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव  और सीएम अखिलेश यादव का झगड़ा अब जोर-अजमाइश तक पहुंच गया है. मुलायम सिंह ने दिल्ली आने से पहले उन्होंने सपा कार्यालय के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष के कमरे में ताला लगवा दिया है.

इतना ही नहीं मुलायम ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष के कमरे से अखिलेश यादव की नेम प्लेट हटाकर खुद की लगवा दी और  प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की भी नेम प्लेट भी उखाड़कर शिवपाल यादव की तख्ती टांगवा दी.

अमर सिंह को सपा तोडने पर जेड सुरक्षा मिली:अखिलेश

Publsihed: 08.Jan.2017, 15:11

केंद्र सरकार ने सपा के राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह को ज़ेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है. उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अमर सिंह को समाजवादी पार्टी तोड़ने का इनाम मिला है.

सपा नेता अमर सिंह को ज़ेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलने पर मुलायम सिंह की ओर से सपा से निकाले गए नरेश अग्रवाल ने भी हमला बोला.उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के एजेंट होने पर अमर सिंह को इनाम मिला है. उन्होंने कहा कि हमारे आरोप सही निकले, अमर सिंह की सुरक्षा वाई से बढाकर जेड कैटेगिरी की गई, जो पार्टी तोड़ने का इनाम है.

शिवराज देश को करेंगे दालो पर आत्मनिर्भर

Publsihed: 08.Jan.2017, 13:27

शिवराज सरकार ने मध्य प्र्देश में आने वालो तीन सालो में दालो का उत्पादन बढा कर भारत को दालो के मामले में आत्मनिर्भर करने का फैसला किया है.शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश में दाल की पैदावार को बढ़ाने के लिए किसानों को पूरा सहयोग करने की बात कही है. उन्होने कहा कि आने वाले तीन सालों में दाल का उत्पादन 60 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे देश में हो रही दाल की किल्लत से लोगों को छुटकारा मिलेगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा.