Politics

Indian Politics based articles

अरुणांचल सरकार में भाजपा

Publsihed: 14.Oct.2016, 20:44

इटानगर : अरुणाचल प्रदेश में भाजपा आज आधिकारिक रूप से पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) सरकार का हिस्सा बन गयी और वरिष्ठ भाजपा विधायक तामियो तागा को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है. अरुणाचल प्रदेश को मिला कर भाजपा गठबंधन सरकारो समेत 14 प्रदेशो में सत्ता में है. पीपीए सरकार नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (नेडा) में घटक है।इस तरह घडी की सुई पूरी घूम गई है, और 13 जुलाई का सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेकार हो गया.

मोदी भोपाल में करेंगे शौर्य स्मारक का उदघाटन

Publsihed: 14.Oct.2016, 08:54

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में आजादी के बाद शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में बने शौर्य स्मारक का उदघाटन करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम की बाद सभा भी होगी. पीएम के दौरे को देखते हुए तीन बजे के बाद सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां कर दी गई है.

दर दर भटक रहे कंफ्यूजड सिध्दू

Publsihed: 14.Oct.2016, 08:00

सिर्फ बादल विरोध की सनक पर सवार बिना आगे की रणनीति सोचे समझे राज्यसभा और भाजपा छोडने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अब दर दर भटक रहे हैं. आप ने मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने से इंकार कर दिया था तो बात टूट गई थी, अब कांग्रेस ने भी उन्हे मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने या चुनाव से पहले किसी और को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट न करने की शर्त ठुकरा दी है. 

हताश विपक्ष पाकिस्तानी अखबारो में छाया

Publsihed: 12.Oct.2016, 21:55

भारत के विपक्षी नेताओ को भारत के अखबारो में तो ज्यादा जगह नहीं मिल रही, लेकिन पाकिस्तान के अखबारो में छाए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल, संजय निरुपम ,राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक एक बार लीड ले चुके हैं. 1947 के शुरुआती दिनो के बाद पहला मौका है, जब भारत के विपक्ष ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्यवाही पर अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर के पाकिस्तान सरकार को वहाँ की जनता के गुस्से का शिकार होने से बचा लिया है.

चित्त भी मेरी,पट्ट भी : मायावती

Publsihed: 12.Oct.2016, 16:31

लखनऊ: आम तौर पर विपक्षी दल इस बात पर खुश थे कि नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दशहरे के मौके पर सर्जिकल स्ट्राईक का जिक्र नहीं किया. मंगलवार रात को हुई टीवी बहसो में राहत की सांस लेने वालो में बसपा के प्रवक्ता भी थे. लेकिन बसपा को रेस से बाहर करने की जीतोड कोशिश में लगी बसपा अध्यक्ष मायावती ने पैंतरा बदलते हुए बुधवार को कहा कि मोदी ने अपने भाषण में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने पर सेना की तारीफ में एक शब्द भी नहीं कहना बड़े दुख की बात है.

मोदी की पाक को सीधी चुनौती

Publsihed: 11.Oct.2016, 20:46

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दशहरा के अवसर पर ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना, लेकिन सीधे पाकिस्तान को सम्बोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अगले साल होने चुनावो को ध्यान में रख कर दिल्ली की बजाए लखनऊ के दशहरे में हिस्सा लिया और उन्होने भाषण की शुरुआत भी हिंदू वोट बैंक को ध्यान में रख कर जय श्री राम के नारे के साथ की. मोदी के मुह्न से जय श्री राम सुनते ही ऐशबाग ग्राउंड  मोदी-मोदी के नारो से गूंज उठा.

मायावती को मोदी के लखनऊ में दशहरे पर एतराज

Publsihed: 09.Oct.2016, 15:17

उत्तर प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजधानी लखनऊ आकर दशहरा मनाने को ‘राजनीतिक स्वार्थ’ करार दिया और कहा कि भाजपा को अब धर्म की राजनीति करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मायावती ने यहां बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित एक रैली में कहा, ‘उरी के शहीद जवानों की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है लेकिन प्रधानमंत्री अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए लखनउ में ही दशहरा मनाने आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि इसी स्वार्थ में वह (मोदी) दीवाली भी उत्तर प्रदेश में आकर मनायें।

हमारी तैयारी पर न डरे पडौसी: मोदी

Publsihed: 09.Oct.2016, 12:09

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विज्ञान भवन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित 15 खंडो के संग्रह का विमोचन करते हुए कहा कि दीन दयाल उपाध्याय जी इस बात पर जोर देते थे कि हमें अपने आप को सामर्थ्य बनाना होगा.वह व्यक्ति, समाज और देश को बलशाली बनाने पर बल देते थे. उन्होने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सुबह सुबह कसरत करता है तो उस के लिए पडौसी को डरने की जरूरत नहीं, क्योकि वह तो अपने लिए कसरत करता है. उन के इस वाक्य को एनडीए सरकार की ओर से देश को सैन्य तौर मजबूत किए जाने के संकल्प के साथ जोड कर देखा गया, इस लिए हाल में मौजूद श्रोताओ ने देर तक तालिया बजाई. 

सैनिको के खून की भद्दी राजनीति

Publsihed: 07.Oct.2016, 21:22

राहुल गांधी का बिना सोचे समझे उछाला गया खून की दलाली का जुमला भाजपा और कांग्रेस में भद्दी राजनीति का मुद्दा बन गया है. राहुल गांधी के जुमले को किसी अन्य राजनीतिक दल ने उचित नहीं माना. लालू यादव ने तो यहाँ तक कह दिया कि राहुल गांधी को बोलना नहीं आता. राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता दी.पी.त्रिपाठी ने कहा कि जो नेता मजबूत फैसले लेते हैं, उन का कद बढता ही है और जनता में समर्थन भी बढता है. अच्छे फैसला का राजनीतिक लाभ भी मिलता है. उन्होने कहा कि क्या इंदिरा गांधी ने 1971 के चुनाव में बांग्ला देश के निर्माण को नहीं भुनाया था. 

मोदी सरकार ने कहा ट्रिपल तलाक नामंजूर

Publsihed: 07.Oct.2016, 21:11

तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर विरोध जताया है, हलफनामे में केंद्र ने कहा कि ट्रिपल तलाक महिलाओं के साथ लैंगिग भेदभाव करता है. केंद्र ने कहा कि जेंडर इक्वेलिटी और महिलाओं की गरिमा ऐसी चीजें हैं, जिस पर समझौता नहीं किया जा सकता. हलफनामे में सरकार की तरफ से ये भी कहा गया है कि भारत में महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकार देने से इनकार नहीं किया जा सकता. आगे कहा गया है कि ट्रिपल तलाक को धर्म के आवश्यक हिस्से के तौर पर नहीं लिया जा सकता.