विपक्ष की जिद्द थी कि मोदी सदन में बंधक बन कर बैठे
संसद का शीतकालीन सत्र जब से शुरू हुआ है आए दिन नोटबंदी को लेकर हंगामा ही हो रहा है. राज्यसभा में पहले दिन ही नोट बंदी पर बहस शुरु हो गई थी, पर क्षेत्रीय दलो के ज्यादा तीखे तेवरो के कारण जब कांग्रेस को लगा कि वह अकेली न पड जाए तो उस ने भी अपनी रणनीति बदली और पीएम को सदन में बुलाने की जिद्द कर ली. पीएम कांग्रेस से बडे जिद्दी निकले वह भी सदन में नही आए, नतीजतन दोनो सदनो की कार्यवाही नहीं चली.आज नौवा दिन था, बुहस्पतिवार, जो पीएम के राज्यसभा में प्रश्नोतर का दिन होता है, मोदी राज्यसभा पहुंचे तो सदन की बहस फिर शुरु हो गई.