तनख्वाह से पहले आज 1.70 लाख एटीएम तैयार
रिजर्व बैंक के ताज़ा निर्देशो का मतलब यह नहीं है कि बैंक से निकासी पर रोक अब खत्म हो गई है, असल में नौकरी पेशा लोगो के लिए महीने की तनख्वाह का समय होने और महीने के पहले हफ्ते में घरेलू खर्चो की अदायगी के लिए रिजर्व बैंक को छूट देनी पडी है, लेकिन उस पर कुछ शर्ते हैं. जैसे 29 नवंबर के बाद जमा की गई राशि आप खाते से निकाल सकते हैं. यह शर्त इस लिए रखी गई है ,क्योंकि तनखवाह 29 के बाद ही आती है.