दो छावनियो पर आतंकी हमले में मेजर सहित 7 शहीद

Publsihed: 29.Nov.2016, 21:23

उड़ी हमले में जवानों की शहादत की टीस पूरी तरह से मिटी भी नहीं थी कि पाकिस्तानी आतंकियों ने एक बार फिर सेना पर दो बड़े हमले कर दो महीने पहले लगे जख्म को कुरेद दिया है. जम्मू के नगरोटा स्थित सैनिक ठिकाने पर हुए मंगलवार को आतंकवादी हमले में सेना के दो अधिकारियो सहित 7 जवान शहीद हो गए. आतंकवादियों ने आज नगरोटा और सांबा दो जगहों पर हमले किए थे. सेना की कार्रवाई में दोनों जगहों पर तीन-तीन आतंकवादी मारे गए हैं. नगरोटा में आतंकवादियों के हमले से बंधक जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

सेना ने कहा कि नगरोटा सैन्य शिविर में बंधक जैसी स्थिति थी, लेकिन वहां बंधक सभी 12 सैनिकों, दो महिलाओं और दो बच्चों को सफलतापूर्वक मुक्त करा लिया गया. बंधक बनाए गए जवानों को नुकसान नहीं पहुंचा है.

सेना के उत्तरी कमान ने बयान जारी कर कहा कि आतंकी आज सुबह करीब 5.30 पर  संतरियों पर गोलीबारी और ग्रेनेड फेंकते हुए अधिकारी मेस की तरफ बढ़े. सेना ने अपने बयान में कहा कि आतंकी दो भवनों में दाखिल हो गए. इन भवनों में सेना के अधिकारी, उनके परिवार और अन्य लोग रहते हैं. सेना के अनुसार यहां पर बंधक बनाने जैसे हालात बन गए थे. सेना ने कहा कि नगरोटा सैन्य शिविर में बंधक जैसी स्थिति थी, लेकिन वहां बंधक सभी 12 सैनिकों, दो महिलाओं और दो बच्चों को सफलतापूर्वक मुक्त करा लिया गया. बंधक बनाए गए जवानों को नुकसान नहीं पहुंचा है.

सेना के उत्तरी कमान ने बयान जारी कर कहा कि आतंकी सुबह करीब 5.30 पर संतरियों पर गोलीबारी और ग्रेनेड फेंकते हुए अधिकारी मेस की तरफ बढ़े. सेना ने अपने बयान में कहा कि आतंकी दो भवनों में दाखिल हो गए। इन भवनों में सेना के अधिकारी, उनके परिवार और अन्य लोग रहते हैं. सेना के अनुसार यहां पर बंधक बनाने जैसे हालात बन गए थे.  

आपकी प्रतिक्रिया