रिजर्व बैंक के ताज़ा निर्देशो का मतलब यह नहीं है कि बैंक से निकासी पर रोक अब खत्म हो गई है, असल में नौकरी पेशा लोगो के लिए महीने की तनख्वाह का समय होने और महीने के पहले हफ्ते में घरेलू खर्चो की अदायगी के लिए रिजर्व बैंक को छूट देनी पडी है, लेकिन उस पर कुछ शर्ते हैं. जैसे 29 नवंबर के बाद जमा की गई राशि आप खाते से निकाल सकते हैं. यह शर्त इस लिए रखी गई है ,क्योंकि तनखवाह 29 के बाद ही आती है.
देश भर में 2 लाख में से करीब 1 लाख 70 हज़ार एटीएम अपडेट हो चुके हैं औऱ आज नब्बे फीसदी यानी 1 लाख 80 हजार एटीएम से नए नोट निकलना शुरू हो जाएंगे. एक एटीएम में चार कैसेट यानी खांचे होते हैं जिसमें नोट भरे जाते हैं. हर कैसेट में ढाई हजार नोट डाले जाते हैं. यानी एक एटीएम में एक बार में दस हजार नोट भरे जाते हैं अब आप बैंक में जितना पैसा वैध नोटों में यानी 50,100, 500 और 2000 के नए नोटों में जमा करेंगे उसे निकालने पर कोई रोक नहीं है
पहले से जमा राशि आप सप्ताह में 24 हजार ही निकाल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति अब 4,000 रुपये की रकम (2,000, 500, 100, 50, 20, 10 और 5 रुपये के वैध नोटों में) जमा करता है, तो उसके लिए निकासी सीमा 4,000 रुपये तक बढ़ जाएगी, जो 24,000 रुपये की साप्ताहिक निकासी सीमा से ऊपर होगी. चालू खातों के लिए, छोटे व्यापारियों के वास्ते निकासी सीमा प्रति सप्ताह 50,000 रुपये है.
सर्कुलर में आरबीआई ने कहा कि खातों से नकदी निकासी पर मौजूदा सीमा को देखते हुए ‘कुछ जमाकर्ता अपना पैसा बैंक खातों में जमा करने से हिचकिचा रहे हैं.आरबीआई की ओर से कहा गया है कि नए नियम के तहत निकासी करने पर 500 और 2000 रुपये के नए नोट दिए जाएंगे.
नोटबंदी के बाद बैंकों में 500 और 1,000 के पुराने नोटों में कुल 8.45 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं या बदले गए हैं। यह आंकड़ा 27 नवंबर तक का है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी.केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस दौरान बैंकों ने काउंटर और एटीएम के जरिए 2.16 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. 33,948 करोड़ रपये के पुराने नोट बदले गए हैं. लोगों ने बैंक काउंटरों या एटीएम के जरिए 2,16,617 करोड़ रुपये निकाले हैं.
आपकी प्रतिक्रिया