साईकिल पर अखिलेश का दावा पुख्ता , मुलायम हुए पैदल

Publsihed: 05.Jan.2017, 21:03

मुलायम सिंह के बेटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के सामने साईकिल पर पुख्ता दावेदारी पेश करने के लिए समर्थक विधायकों और मंत्रियों हलफनामे इक्कठ्ठे कर लिए.दरअसल चुनाव आयोग ने एसपी के दोनों गुटों से हलफनामा मांगा है. विधायकों से लिए गए हलफनामे को अखिलेश चुनाव आयोग को सौंपेंगे. बैठक में अखिलेश ने मौजूद विधायकों को भरोसा दिलाया कि यहां बैठक में जो भी आया है, उसका टिकट नहीं काटा जाएगा.

गुरु के चरणो में मोदी-नीतिश ने एक दूसरे की तारीफ की

Publsihed: 05.Jan.2017, 15:54

श्री गुरु गोबिंद सिंह  के 350वें प्रकाशोत्‍सव के मौके पर पीएम मोदी गुरुवार को पटना साहिब पहुंचे. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. पटना साहिब में पीएम मोदी ने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से ठीक 350 साल पहले ऐसे दिव्‍यात्‍मा का जन्‍म हुआ था जिसने देश और समाज को दिशा दी. इसके साथ सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधें.  

18 लाख सालाना आमदनी वालो को भी होम लोन पर सबसिडी

Publsihed: 05.Jan.2017, 13:27

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसम्बर के राष्ट्र के नाम सम्बोधन में शहरो और गावो में मकान बनाने वालो को 3 से 4 प्रतिशत कम ब्याज पर हाऊसिंग लोन का एलान किया था, उस के नियम जारी होना बाकी है. पता चला है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी वाले शहरी क्षेत्र के लोग  4% कम ब्याज दर पर 9 लाख रुपये तक का लोन लेने के योग्य होंगे. जबकि 18 लाख रुपये की सालाना आय वाले लोगों को 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर में 3% की छूट मिलेगी.

क्या जेतली पहली फरवरी को बजट पेश कर पाएंगे ?

Publsihed: 04.Jan.2017, 22:27

अजय सेतिया / वित्त मंत्री अरुण जेतली ने विपक्ष की इस मांग को ठुकरा दिया है कि आम बजट चुनावो के दौरान पहली फरवरी को पेश नहीं किया जाए. उन्होने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार बजट पहली फरवरी को ही पेश किया जाएगा. क्या राष्ट्रपति हस्तक्षेप कर सरकार को सलाह देंगे कि वह बजट को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक टाल दे. क्या इस तरह की सलाह या हिदायत चुनाव आयोग देगा.

सर्वेक्षण देख शीला दीक्षित ने अखिलेश को नेता माना

Publsihed: 04.Jan.2017, 21:41

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावो का एलान होने के साथ दो न्यूज चैनलो के सर्वेक्षण आ चुके हैं दोनो ही सर्वेक्षणो में काग्रेस की हालत 2012 से भी खराब बताई गई है. इंडिया टूडे कांग्रेस की 13  सीटे बताई हैं , जबकि  एबीपी ने 13 से 19 तक बताई है, कबकि 2012 के चुनाव में कांग्रेस 21 सीटे जीती थी.

मोदी की परीक्षा का बिगुल बजा दिया चुनाव आयोग ने

Publsihed: 04.Jan.2017, 20:16

पांच राज्यो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर की विधानसभाओ के चुनावो का एलान हो गया है. इन चुनावो को नरेंद्र मोदी की परीक्षा माना जा रहा है, क्योंकि एक साथ पांच राज्यो में हो रहे चुनाव मिनी आम चुनाव की तरह हैं , इस से भी ज्यादा महत्व पूर्ण यह है कि ये चुनाव उन के सब से बडे नोटबंदी के फैसले के बाद हो रहे हैं.

उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव , चुनाव नतीजे 11 मार्च

Publsihed: 04.Jan.2017, 12:29

पांच राज्यो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर की विधानसभाओ के चुनावो का एलान हो गया है. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही फेस में चुनाव होंगे. आचार सहिंता लागू हो गई है और सभी सरकारी वेब साईटो से राजनीतिक नेताओ के फोटो हटाने के आदेश दे दिए गए हैं. इस बार पहली बार शउरु हो चुके काम रोके नही जाएंगे, जिलाधीश 72 घंटे में सूची बनाएंगे, जहा जहा काम शुरु हो चुका था, और जहाँ जहाँ शुरु नहीं हुआ था. 

उत्तराखंड 

पांच राज्यो के चुनावो का एलान , आचार सहिंता लागू

Publsihed: 04.Jan.2017, 12:04

पांच राज्यो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर की विधानसभाओ के चुनावो का एलान हो गया है. इस के साथ ही आचार सहिंता लागू हो गई है. पाच राज्यो की 690 विधानसभाओ में 16 करोड वोटर. गोवा और पंजाब में 5 जनवरी को वओटर लिस्ट जारी होगी. उत्तराखंड मे 10 जनवरी को यूपी व मणिपुर में 12 जनवरी को वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी. मणिपुर में कोई भी उम्मेंदवार 20 लाख तक खर्च , बाकी राज्यो में 28 लाख खर्च कर सकेंगे. गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव. 

-पहली बार पोस्टल वोट भी इलेक्ट्रानिक होंगे.

-उम्मींदवारो को अब सरकारी बिलो की अदायगी का सर्टिफिकेट भी    देना होगा.

पहली फरवरी को बजट रखने पर विपक्ष का फच्चर

Publsihed: 04.Jan.2017, 11:41

बजट पहली फरवरी को पेश कर पहली अप्रेल से लागू करने की केंद्र सरकार की तैयारी में विपक्ष ने फच्चर फंसा दिया है. कांग्रेस समेत 16 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को पत्र लिख कहा है कि अगर बजट पहली फरवरी को पेश हुआ तो यह आचार सहिंता का उलंघन होगा क्योंकि उस समय पांच विधानसभा चुनावों का प्रचार चरम पर होगा.