उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावो का एलान होने के साथ दो न्यूज चैनलो के सर्वेक्षण आ चुके हैं दोनो ही सर्वेक्षणो में काग्रेस की हालत 2012 से भी खराब बताई गई है. इंडिया टूडे कांग्रेस की 13 सीटे बताई हैं , जबकि एबीपी ने 13 से 19 तक बताई है, कबकि 2012 के चुनाव में कांग्रेस 21 सीटे जीती थी.
इस चुनाव सर्वेक्षण के बाद कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मेंदवार शीला दीक्षित ने पीछे हटने के संकेत दिए हैं उन्होने कहा कि अगर उन में और अखिलेश यादव में से चयन करना है, तो वह अखिलेश का समर्थन करती हैं. एक तरह से शीला दीक्षित ने कांग्रेस आला कमान को संकेत दिया है कि कांग्रेस को उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव के साथ मिल कर चुनाव लडना चाहिए.
आपकी प्रतिक्रिया