पांच राज्यो के चुनावो का एलान , आचार सहिंता लागू

Publsihed: 04.Jan.2017, 12:04

पांच राज्यो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर की विधानसभाओ के चुनावो का एलान हो गया है. इस के साथ ही आचार सहिंता लागू हो गई है. पाच राज्यो की 690 विधानसभाओ में 16 करोड वोटर. गोवा और पंजाब में 5 जनवरी को वओटर लिस्ट जारी होगी. उत्तराखंड मे 10 जनवरी को यूपी व मणिपुर में 12 जनवरी को वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी. मणिपुर में कोई भी उम्मेंदवार 20 लाख तक खर्च , बाकी राज्यो में 28 लाख खर्च कर सकेंगे. गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव. 

-पहली बार पोस्टल वोट भी इलेक्ट्रानिक होंगे.

-उम्मींदवारो को अब सरकारी बिलो की अदायगी का सर्टिफिकेट भी    देना होगा.

- एलान के 72 घंटे में माडल कोड आफ कंडक्ट की मानिटरिंग होगी.

- लाऊड स्पीकर रात 10 बजे से सुबह 6 बले तक प्र्तिबंधित.

-जनसभाए रात 10 बजे तक ही.

-पेड न्यूज पर नजर रखी जाएगी.

-राजनीतिक दलो के न्यूज चैनल में दल और उम्मेंदवारो के प्रचार को उन के खर्चे में शामिल किया जाएगा.

- जहा भी सरकारी अधिकारी पक्षपात करते पाए जाएंगे, कार्र्वाई होगी.

-

आपकी प्रतिक्रिया