उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव , चुनाव नतीजे 11 मार्च

Publsihed: 04.Jan.2017, 12:29

पांच राज्यो उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर की विधानसभाओ के चुनावो का एलान हो गया है. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही फेस में चुनाव होंगे. आचार सहिंता लागू हो गई है और सभी सरकारी वेब साईटो से राजनीतिक नेताओ के फोटो हटाने के आदेश दे दिए गए हैं. इस बार पहली बार शउरु हो चुके काम रोके नही जाएंगे, जिलाधीश 72 घंटे में सूची बनाएंगे, जहा जहा काम शुरु हो चुका था, और जहाँ जहाँ शुरु नहीं हुआ था. 

उत्तराखंड 

उत्तराखंड में 20 जनवरी को चुनावो की अधिसूचना जारी होगी. 27 तक पर्चे भरे जा सकेंगे, अगले दिन परचो की जांच होगी. 30 जनवरी तक पर्चे वापस ले सकेंगे. 15 फरवरी को वोटिंग होगी. सभी राज्यो के चुनाव नतीजे 11 मार्च को आएंगे.

पंजाब-गोवा 

पजाब और गोवा में एक साथ सभी सीटो के लिए 11 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी . 18 जनवरी तक पर्चे भरे जा सकेंगे, अगले दिन 19 जनवरी को पर्चो की जांच होगी, 21 तक पर्चे वापस लिए जा सकेंगे. दोनो राज्यो में एक साथ 4 फरवरी को मतदान होगा.

मणिपुर 

मणिपुर में 38 सीटो पर 4 फरवरी को और दो सीटो पर 8 फरवरी को चुनाव होंगे. 

उत्तरप्रदेश 

उत्तरप्रदेश में सात फेस में चुनाव होंगे. 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 4 मार्च,8 मार्च.

 चुनाव नतीजे 11 मार्च को जारी होंगे. 

इस के साथ ही आचार सहिंता लागू हो गई है. पाच राज्यो की 690 विधानसभाओ में 16 करोड वोटर. गोवा और पंजाब में 5 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी होगी.

उत्तराखंड मे 10 जनवरी को यूपी व मणिपुर में 12 जनवरी को वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी. मणिपुर में कोई भी उम्मींदवार  20 लाख तक खर्च , बाकी राज्यो में 28 लाख खर्च कर सकेंगे. गोवा और पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव. 

चुनाव आयोग के फैसले की अहम बातें-

  • चुनाव में 16 करोड़ से ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी।
  • सभी मतदाताओं को कलरफुल वोटर गाइड भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियां पोस्टर पर दी जाएंगी। इन पर नियमों का उल्लेख होगा।
  • मतदाताओं के सहयोग के लिए भी बूथ बनाए जाएंगे।
  • गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटे केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • मतदान को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया जाएगा।
  • सभी क्षेत्रों में मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
  • गोवा में वोट डालने के बाद एक पर्ची दी जाएगी।
  • इस बार चुनाव में डिफेंस, पैरा मिलिट्री फोर्सेस में तैनात जवान इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट से वोट डाल सकेंगे।
  • उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा और उनको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • कुछ स्थान पर महिलाओं के लिए अलग से पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
  • चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा।
  • केंद्र की पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में 28 लाख होगी चुनाव में खर्च की सीमा।
  • मणिपुर में उम्मीदवार 20 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं।
  • कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें 133 सीट SC के लिए रिजर्व होंगी।
  • उम्मीदवारों को बैंक में अकाउंट खोलवाना होगा और चंदे को यहां जमा कराना होगा।
  • चुनाव आयोग सोशल मीडिया को सपोर्ट करेगी। इसका इस्तेमाल प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा।
  • मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी ध्यान रखेगी कि किसी उम्मीदवार की पब्लिसिटी तो नहीं की जा रही है।
  • कई जगहों पर ईवीएम पर नाम के साथ उम्मीदवारों का फोटो भी दिखेगा।
  • उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा चेक से लेना होगा।

-पहली बार पोस्टल वोट भी इलेक्ट्रानिक होंगे.

-उम्मींदवारो को अब सरकारी बिलो की अदायगी का सर्टिफिकेट भी देना होगा.

- एलान के 72 घंटे में माडल कोड आफ कंडक्ट की मानिटरिंग होगी. उन कार्यो की सूची बनाई जाएगी, जहा काम शुरु हो चुका था और जिन में काम शुरु नहीं हुआ था. 

- लाऊड स्पीकर रात 10 बजे से सुबह 6 बले तक प्र्तिबंधित.

-जनसभाए रात 10 बजे तक ही.

-पेड न्यूज पर नजर रखी जाएगी.

-राजनीतिक दलो के न्यूज चैनल में दल और उम्मेंदवारो के प्रचार को उन के खर्चे में शामिल किया जाएगा.

- जहा भी सरकारी अधिकारी पक्षपात करते पाए जाएंगे, कार्र्वाई होगी.

आपकी प्रतिक्रिया