जयपुर पुलिस भी डालेगी मनचलों पर नकेल

Publsihed: 01.May.2017, 12:54

जयपुर। जयपुर पुलिस भी अब उत्तरप्रदेश पुलिस की तरह लड़कियों व महिलाओं को परेशान कर रहे मनचलों पर शिकंजा कसेगी। जयपुर पुलिस ने हाल ही में महिला पुलिसकर्मियों की 26 टीमें बनाई हैं जो अब शहर भर के कई हिस्सों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम को रोकेगी। हर एक टीम में दो महिला पुलिसकर्मी होंगी। यह टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर तैनात की जाएंगी।

आईआईटी रूडकी का कमाल, जामुन से बनाई बैटरी

Publsihed: 01.May.2017, 12:40

नई दिल्ली। ( पीटीआई ) आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने जामुन से एक ऐसा निर्माण किया है जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। परिसर में लगे ढेर सारे जामुन के पेड़ों उसके काले रंग को देखकर उन्होंने अनुमान लगाया कि शायद परंपरागत डाई सेंसिटाइज्ड सोलर सेल्स में जामुन मददगार साबित हो सकता है। अपने इस अनुमान से उन्होंने एक प्रभावी सोलर सेल्स (सौर बैटरी) का निर्माण कर दिखाया है।

वीरप्पन का खात्मा करने वाले ने संभाली बस्तर की जिम्मेदारी

Publsihed: 30.Apr.2017, 17:33

रायपुर | तीन राज्यों के जंगलों में आतंक का पर्याय बन चुके चन्दन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले जाबांज रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार को अब एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुकमा में 25 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए के.विजय कुमार को चुना है। नक्सलियों के खात्मे की जिम्मेदारी उठाते हुए वे रविवार को सुकमा भी पहुंच चुके हैं।

दिल्ली विवि में लडके नंगे-पुंगे नहीं घूम सकेंगे

Publsihed: 30.Apr.2017, 17:10

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में लडको को अब कॉमन रूम में आने के लिए पूरी तरह ढंके हुए कपड़े पहनने होंगे। सोशल वर्क डिपार्टमेंट (डीएसडब्ल्यू) ने ये साफ़ किया है कि ये सिर्फ लड़कों के लिए है।डीयू के डीएसडब्ल्यू की चीफ प्रफेसर नीरा अग्निमित्रा ने कहा है कि ये नियम सिर्फ लड़कों के लिए लागू होगा।

दरअसल, ‘ये सिर्फ एक डिपार्टमेंट की बात है जिसका एक हॉस्टल है जिसमें महिला और पुरुषों का कॉमन रूम हैं। स्टूडेंट्स पढ़ने और टीवी देखने के लिए यहां आते हैं। यहां एसी लगने के बाद से कुछ लड़के यहीं सोने लगे हैं। इससे लड़कियों के लिए असहज स्थिति पैदा हो जाती है।’

दाऊद इब्राहिम मर चुका है? पाकिस्तान ये छिपा रहा है ?

Publsihed: 29.Apr.2017, 12:27

नई दिल्ली। क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मर चुका है? क्या पाकिस्तान ये बात छिपा रहा है? ये सवाल हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि दाऊद की मौत हो चुकी है। हालांकि कुछ लोग इसे अफवाह भी बता रहे हैं। जैसे दौउद के लम्बे दौर के साथी छोटा शकील ने इस बात का खंडन किया है कि दाऊद की मौत हो गई है | दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि दाऊद की मौत आज ही हार्ट अटैक से हुई है।

ईवीएम का मुद्दा आयोग को दबाव में लाने के लिए

Publsihed: 27.Apr.2017, 21:07

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के अंदरुनी सूत्रों के अनुसार पार्टी की बंद कमरों में होने वाली बैठकों में यह महसूस किया जा रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का आकर्षण समाप्त हो गया और मोदी का आकर्षण लौट आया है | इस एहसास के बावजूद ईवीएम मशीनों को अपनी हार का जिम्मेदार ठहराने की रणनीति चुनाव आयोग पर दबाव बनाने के लिए अपनाई गई है ताकि चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों की सदस्यता खत्म करने का कदम नहीं उठाए |

मोदी ने हिमाचल मे खोला चुनावी नोर्चा

Publsihed: 27.Apr.2017, 13:54

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल में चुनाव का मोर्चा खोलते हुए दिल्ली से शिमला तक सस्ती हवाई यात्रा की शुरूआत की. मंच पर प्रेम कुमार धूमल और जेपी नड्डा को एक साथ बिठा कर  मोदी ने साफ संकेत दे दिया है कि मुख्यमंत्री पद पर किसी को प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा.

पंचायत से संसद तक मोदी लहर 

Publsihed: 26.Apr.2017, 22:57

दिल्ली नगर निगम का चुनाव एक प्रयोगशाला थी , जिस में सभी के टिकट काट दिए गए , विधानसभाओं में 75 प्रतिशत तक और लोकसभा में 50 प्रतिशत टिकट कटेंगे |