नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में लडको को अब कॉमन रूम में आने के लिए पूरी तरह ढंके हुए कपड़े पहनने होंगे। सोशल वर्क डिपार्टमेंट (डीएसडब्ल्यू) ने ये साफ़ किया है कि ये सिर्फ लड़कों के लिए है।डीयू के डीएसडब्ल्यू की चीफ प्रफेसर नीरा अग्निमित्रा ने कहा है कि ये नियम सिर्फ लड़कों के लिए लागू होगा।
दरअसल, ‘ये सिर्फ एक डिपार्टमेंट की बात है जिसका एक हॉस्टल है जिसमें महिला और पुरुषों का कॉमन रूम हैं। स्टूडेंट्स पढ़ने और टीवी देखने के लिए यहां आते हैं। यहां एसी लगने के बाद से कुछ लड़के यहीं सोने लगे हैं। इससे लड़कियों के लिए असहज स्थिति पैदा हो जाती है।’
उन्होंने कहा कि इसको लेकर लड़कियों ने पहले भी हॉस्टल की वार्डन से शिकायत की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए अब ये फैसला लिया गया है कि पूरे कपड़े पहन कर ही आएं। इसके साथ ही नोटिस में ये भी लिखा गया है कि ‘कॉमन रूम में सही तरीके के कपड़े पहन कर आएं। यहां सोना, खाना और दूसरों को तंग करना या असभ्य व्यवहार प्रतिबंधित है।’
अग्निमित्रा ने बताया कि हम स्टूडेंट्स के कपड़ों को लेकर हस्तक्षेप नहीं करते और प्रगतिशील शिक्षा में यकीन करते हैं। यह नोटिस छात्राओं को ध्यान में रखकर जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आईआईटी में यह मामला सामने आ चुका है जहां लड़कियों से कहा गया था कि वे हाउस डे के दिन पूरे ढंके हुए भारतीय या वेस्टर्न ड्रेस पहन कर आएं।
आपकी प्रतिक्रिया