विधिमंत्री ने साबित किया चावला का कांग्रेस प्रेम
अपन ने पहली फरवरी को ही लिखा था- 'देरी का कारण बता दें। नवीन चावला नोटिस का जवाब टालते रहे। चावला सरकार से सलाह ले रहे थे। इसलिए देरी हुई।' इतवार-सोम को विधिमंत्री हंसराज भारद्वाज जैसे भड़के। अपना कहा अक्षर-अक्षर सही साबित हुआ। राष्ट्रपति ने पीएम को गोपालस्वामी की सिफारिश भेजी है। सिफारिश के साथ चावला-कांग्रेस सांठगांठ के दस्तावेजी सबूत। पीएम उस पर केबिनेट में विचार करेंगे। खुद विधि मंत्री हंसराज भारद्वाज बोले- 'विधि सचिव टीके विश्वनाथ सिफारिश स्टडी कर रहे हैं। चिट्ठी के साथ कुछ दस्तावेज भी हैं।' पर सोनिया गांधी के वफादार मंत्रियों के बयान आने शुरू। पहले पी. चिदंबरम ने चावला की पैरवी की। अब खुद विधिमंत्री हंसराज भारद्वाज। पीएम और केबिनेट की हैसियत सबके सामने।