दिल्ली के वोटर को पंजाब में लडवाएंगे केजरीवाल

Publsihed: 28.Dec.2016, 23:36

किलियांवाली  : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल वैसे तो कानून के जानकार हैं, पर आज उन्होने बडी दिलचस्प घोषणा की है . उन्होने  एलान किया कि दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ खड़ा किया जाएगा. कानून के मुताबिक विधानसभा चुनाव लडने के लिए उम्मींदवार का उस राज्य में वोटर होना जरुरी है, और अगर जरनैल सिंह दिल्ली की वोटर लिस्ट से अपना नाम कटवा कर पंजाब में वोटर बन जाते हैं तो वह दिल्ली के विधायक कैसे रहेंगे.

बादल के गृह क्षेत्र लंबी के किलियांवाली में आयोजित रैली में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम बादल को उनके क्षेत्र में ही घेरेंगे और मात देंगे. छोटे बादल यानी सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ सांसद भगवंत मान को चुनाव लडवाने का एलान केजरीवाल पहले ही कर चुके हैं. अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष ने पंजाब चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. पंजाब की लडाई इस बार खासी दिलचस्प हो गई है क्योंकि दिल्ली फतह करने वाली आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम पिछले कई दिनों से पंजाब में अलग-अलग जगहों पर जनता को संबोधित कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

आपकी प्रतिक्रिया