नोटबंदी से जीडीपी लक्ष्य से आधा प्रतिशत पीछे हुआ

Publsihed: 06.Jan.2017, 18:46

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. अनुमान के मुताबिक जीडीपी ग्रोथ 7.1 फीसदी तक रहने का अनुमान है. इससे पहले वित्त वर्ष 2016-17 में जीडीपी ग्रोथ 7.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. यानी अनुमान के मुताबिक परिणाम नहीं मिलने के आसार हैं. वहीं साल 2015-16 में 7.6 फीसदी जीडीपी रिकॉर्ड की गई थी.

इसके अलावा वित्त वर्ष 2016-17 में जीवीए ग्रोथ का अनुमान भी घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है. जो कि पहले 7.2 फीसदी रहने का अनुमान किया गया था. जीडीपी ग्रोथ का अनुमान कारोबारी साल के पहले 7 महीने के औद्योगिक उत्पादन के आधार पर लगाया गया है.

शक्ति कांत दास ने कहा कि पूरी दूनिया मे स्लो डाऊन हो रहा है, लेकिन उन्होने साथ ही यह भी कहा कि टेक्स वसूली मे अनुमान से ज्यादा होगी. 

आपकी प्रतिक्रिया