Current News

मिश्रा ने टैंकर घोटाले की फाईले एसीबी को सौंपी

Publsihed: 08.May.2017, 15:05

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा के तेवर नरम नहीं पड़ रहे हैं. कपिल मिश्रा ने सोमवार को टैंकर घोटाले से जुड़ी जानकारी की फाइल एसीबी को सौंप दी है कि इस मामले में गवाह भी हैं और शिकायतकर्ता भी | फाईलें लेने के बाद एसीबी ने एलजी से मुलाक़ात की |

कपिल मिश्रा ने कहा  मामले की जांच में जानबूझकर देरी की गई | केजरीवाल और उनके 2 साथियों ने जानबूझकर जांच पर असर डाला.| इस बीच नीतीश कुमार ने अपने दूत के सी त्यागी को अरविन्द केजरीवाल के घर भेज केजरीवालका समर्थन किया | 

लालू फंसे, चारा घोटाले के पांच और केस चलेंगे

Publsihed: 08.May.2017, 14:46

नई दिल्ली |  बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। चारा घोटाला से संबंधित अलग-अलग मामले में उनके खिलाफ केस चलेगा। झारखंड हाई कोर्ट से लालू यादव को मिली राहत को अस्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की दलील को स्वीकार कर लिया है । अब लालू, जग्गन नाथ मिश्र और सजल चक्रवर्ती पर मुकद्दमा चलेगा |

निर्भया को मिला इंसाफ, चारों दोषियों की फांसी

Publsihed: 05.May.2017, 22:30

नई दिल्‍ली: दिल्ली ही नहीं बल्कि देश को हिला देने वाले 16 दिसंबर 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में चार दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगाते हुए फांसी की सजा को बरकरार रखा है. फैसले के दौरान निर्भया के माता-पिता कोर्ट में मौजूद थे. फैसला सुनकर निर्भया की मां की आंखों में आंसू आ गए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सेक्स और हिंसा की भूख के चलते बड़ी वारदात को अंजाम दिया. दोषी अपराध के प्रति आसक्त थे. जैसे अपराध हुआ, ऐसा लगता है अलग दुनिया की कहानी है. जजों के फैसला सुनाने के बाद कोर्ट में तालियां बजीं.

अखिलेश ने यादव सिंह को बचाने के लिए सरकार के 21 लाख फूंके

Publsihed: 05.May.2017, 19:57

लखनऊ।अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ऐसी खबर आई है कि नोएडा के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह को बचाने के लिए सपा सरकार ने करीब 21 लाख रुपये खर्च किए हैं।नोएडा के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह पर गैरकानूनी ढंग से करोड़ों रुपये जमा करने का आरोप है।

यादव सिंह को जांच से बचाने के लिए अखिलेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को 21.15 लाख रुपये की बड़ी रकम का भुगतान किया था। इस बात का खुलासा आरटीआई द्वारा मांगी गई जानकारी से हुआ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा यादव सिंह मामले को सीबीआई को सौंपने के निर्देश को लेकर एक याचिका दायर की गई थी।

दिग्विजय सिंह के खिलाफ तेलंगाना पुलिस की ऍफ़आईआर

Publsihed: 04.May.2017, 23:49

हैदराबाद | तेलंगाना पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों दावा किया था कि तेलंगाना पुलिस ने मुस्लिम युवाओं को बहकाने के लिए आइएस की फर्जी वेबसाइट बनाई है।

ट्वीट करने के बाद शिकायत दर्ज

फैजाबाद और मुम्बई में पकडे गए दो पाक जासूस

Publsihed: 04.May.2017, 06:12

नई दिल्ली | यूपी के फैजाबाद में पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार करने के बाद यूपी एटीएस और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त टीम ने मुंबई से एक और आईएसआई एजेंट को दबोचा है | इन दोनों पाक जासूसों के तार नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायुक्त से दे हैं |

क्या मोदी शहीद की बेटी की इच्छा पूरी करेंगे

Publsihed: 02.May.2017, 12:41

बलिया। जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में दो जवानों के शहीद होने की खबर है। पाकिस्तानी सेना ने शहीदों के शव के साथ बेहद शर्मनाक हरकत की है, जिसके बाद पूरा देश बदले की आग में खौल में रहा है। वहीं दूसरी ओर शहीद प्रेम सागर की बेटी ने सरकार से अपने पिता के बदले 50 पाकिस्तानी सैनिकों के कटे हुए सर की मांग की है। हालांकि सेना ने इसका बदला लेते हुए 10 पाक सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।

कर्नल पुरोहित ने आर्मी कस्टडी माँगी

Publsihed: 01.May.2017, 23:12

मालेगांव विस्फोट में आरोपी कर्नल पुरोहित ने आर्मी चीफ को चिठ्ठी लिख कर अपनी जान को खतरा बताते हुए खुद को आर्मी कस्टडी में लिए जाने की गुहार लगाई है | कर्नल पुरोहित की पत्नी ने भी इस तरह की एक चिठ्ठी आर्मी चीफ को लिक्ल्ही है | पिछले हफ्ते ही कोर्ट ने कर्नल पुरोहिट की जमानत याचिका अस्वीकार कर दी थी, जबकि साध्वी प्रज्ञा को जमानत दे दी थी | इस केस से सैम,बंधित कुछ तथ्य निम्न लिखित हैं : 

कश्मीर में बहुसंख्यक हो कर अल्पमत का फायदा लेते हैं मुस्लिम

Publsihed: 01.May.2017, 17:26

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर देश का एक अलग तरह का राज्य है, जहां के नियम कानून औरों से थोड़ा अलग हैं। यहां जितनी भी सरकारी योजनाओं की सुविधाएं हैं वो सिर्फ मुसलमानों को ही मिलती हैं। इसे लेकर कुछ दिन पहले अंकुर शर्मा नाम के एक शख्स ने आवाज उठाई थी। उसने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने सरकार को एक बड़ा आदेश दिया है।

वीरप्पन का खात्मा करने वाले ने संभाली बस्तर की जिम्मेदारी

Publsihed: 30.Apr.2017, 17:33

रायपुर | तीन राज्यों के जंगलों में आतंक का पर्याय बन चुके चन्दन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले जाबांज रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार को अब एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुकमा में 25 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए के.विजय कुमार को चुना है। नक्सलियों के खात्मे की जिम्मेदारी उठाते हुए वे रविवार को सुकमा भी पहुंच चुके हैं।