Current News

मायावती ने मुस्लिमों को गालियां दी :नसीमुद्दीन सिद्धीकी

Publsihed: 11.May.2017, 23:29

लखनऊ। नसीमुद्दी सिद्धीकी को पार्टी से निकालने के बाद उन्होंने बसपा और पार्टी प्रमुख मायावती के खिलाफ हमलावर रुख अपना लिया है। नसीमुद्दीन सिद्धीकी ने आरोप लगाया कि मायावती ने तो पार्टी के संस्थापक कांशीराम को भी नहीं बख्शा। नसीमुद्दीन सिद्धीकी ने आरोप लगाया कि मुझे और मेरे बेटे अफजल पर बेबुनियाद आरोप लगाया गए हैं।

खुद को अम्बेडकर बताने वाला जस्टिस कर्णंन अंडरग्राउंड हो गया

Publsihed: 11.May.2017, 23:02

कोलकाता। कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस कर्णन को लेकर रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। कोलकाता पुलिस का कहना है कि जस्टिस कर्णन देश छोड़ कर फरार हो चुके हैं। हालांकि इस की कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है,सुप्रीमकोर्ट ने जस्टिस कर्णंन की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। यह आदेश कोलकात्ता पहुँचने से पहले जस्टिस कर्णन चेन्नई चले गए और वहा सरकारी गेस्ट हॉउस में रुके, लेकिन जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पता चला तो बिना गेस्ट हाउस का बिल अदा किए सीमा पार कर आंध्र प्रदेश चले गए और वहा से गायब हो गए | दो राज्यों की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है | 

आईपीएल के छह सट्टेबाज दिल्ली में गिरफ्तार

Publsihed: 11.May.2017, 20:26

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच में एक करोड़ का सट्टा लगाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को दी गई जानकारी में बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक व्यक्ति ने बी.टेक किया है।

खुफिया जानकारी मिलने पर पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में स्थित एक फ्लैट से मंगलवार रात को मुकेश कुमार (56), मनमोहन कृष्ण (38), विनोद कुमार (32), मनीष कुमार (28), नवीन कुमार (28) और केशव (28) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने कहा कि इन छह लोगों पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीन तलाक : धर्म का मामला है तो सुप्रीम कोर्ट दखल नहीं देगी

Publsihed: 11.May.2017, 18:20

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने मुसलमानों में 'तीन तलाक', 'निकाह हलाला' और बहुपत्नी प्रथा की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई गुरूवार को शुरू हुई | यह सुनवाई लगातार 10 दिनों तक चलेगी. संविधान पीठ इस मुद्दे पर सुनवाई कर रही है | अगर यह देखा गया कि यह धर्म का मामला है तो कोर्ट इसमें दखल नहीं देगी, लेकिन अगर यह धर्म का मामला नहीं निकला तो सुनवाई आगे चलती रहेगी |

जाधव के मुद्दे पर भारत की गुगली से पाक सेना हैरान

Publsihed: 10.May.2017, 17:58

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में जाने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि उन्हें अवैध रूप से पाकिस्तान में हिरासत में रखा गया था और वहां उनका जीवन खतरे में था | आईसीजे से कुलभूषण की सजा पर रोक लग जाने के बाद विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव  परिवार को इस की सूचना दी और ट्विटर पर देश को जानकारी दी थी |

धरने पर बैठे कपिल मिश्रा पर केजरीवाल गैंग का हमला

Publsihed: 10.May.2017, 17:34

केजरीवाल के एक समर्थक ने आज अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला किया | जिसे तुरंत पुलिस ने दबोच लिया | बाद में कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर केजरीवाल के समर्थक उन पर धरनास्थल पर हमला करते हैं तो उन के समर्थकों को शांत रहना चाहिए | उन्होंने कहा कि अगर उन के किसी समर्थक ने केजरीवाल के आदमी पर जवाबी कार्रवाई की, तो वह पानी पीना भी छोड़ देंगे | 

केजरीवाल के पांच रत्न संजय,राघव,आशीष,आशुतोष और दुर्गे़श

Publsihed: 10.May.2017, 17:26

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने कहे अनुसार आज से अनशन पर बैठ गए हैं. मिश्रा के घर पर इसके लिए तंबू लग गया है. यह तंबू उनके सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर लगाया गया है. इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक चिट्ठी भी लिखी है. 

ट्रेन में बेटिकट को कई गुना जुर्माना नहीं देना होगा

Publsihed: 10.May.2017, 16:24

नयी दिल्ली। रेल यात्रियों को अब टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। आईआरसीटीसी ने यात्रियों को घर बैठे रेल टिकट देने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं, अब अगर आप जल्दी ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ हैं तो कई गुना जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा, अलबत्ता ट्रेन में ही तिक्त मिल जाएगा |

इस नई व्‍यवस्‍था से यात्रियों को बहुत आराम मिलेगा। इसके अलावा यह भी सुविधा दी गई है कि टिकट का पेमेंट घर पर ही करना होगा। आईआरसीटीसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्प के जरिये पे-ऑन-डिलिवरी :पीओडी: की शुरूआत की है।

क़ानून की खामिया दूर करने के बाद बनेगा लोकपाल

Publsihed: 10.May.2017, 16:07

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकपाल का गठन इस लिए नहीं हो रहा क्योंकि यूपीए सरकार ने लोकपाल के मौसेदे को तैयार करने में जल्‍दबाजी दिखाई थी। जिस वजह से उसमें कई कमियां रह गई हैं। यही कारण है कि इसको लागू करने में देरी हो रही है। केन्द्रीय मंत्री का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में कहा था कि प्रस्तावित लोकपाल ‘‘क्रियान्वित करने योग्य कानून’’ है और उसके लंबित रखना तर्कपूर्ण नहीं है।

आतंकियों ने कश्मीर के फ़ौजी अफसर को मार डाला

Publsihed: 10.May.2017, 15:53

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को अगवा कर उनकी हत्या कर दी | सेना से मिली जानकारी के मुताबिक- 22 साल का फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था | जहां आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी |