Current News

गिरफ्तारी के डर से विधानसभा का दुरूपयोग किया : भारद्वाज

Publsihed: 10.May.2017, 15:42

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में ईवीएम टाइप मशीन की टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाने वाले सौरभ भारद्वाज ने एक टीवी चैनेल से खास बातचीत की | उन्होंने कहा कि मैंने ईवीएम जैसी मशीन को हैक करके दिखाया था | हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए हमने विधानसभा में डेमो दिया, अगर हम गिरफ्तार हो जाते तो हम जनता को ईवीएम को हैक करके दिखाने का मौका खो देते | सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने ईवीएम हैक करके दिखा देंगे | अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा वह मंजूर होगी |

सौरभ भारद्वाज की खास बातचीत न निकले जवाब

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई को सोंपे 3 केस

Publsihed: 09.May.2017, 17:44

नई दिल्ली: सीबीआई ने मंगलवार को कहा कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी से निष्‍कासित नेता कपिल मिश्रा  द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी | समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी सीबीआई के हवाले से दी है |

हवाला कारोबारियों ने कबूला सत्येन्द्र जैन का नाम

Publsihed: 09.May.2017, 12:19

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन जहां एक ओर अपने पूर्व सहयोगी कपिल मिश्र के आरोपों को झेल रहे हैं और केजरीवाल को दो करोड़ रुपये नकद देने के मामले में सफाई देने से बच रहे हैं | वहीं अब उनके सामने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का एक और नोटिस आया है | इससे पहले भी आयकर विभाग ने सत्येन्द्र जैन को उनकी कंपनी के लिए नोटिस भेजा था लेकिन इस बार सत्येंद्र जैन को आरोपी बनाते हुए नोटिस भेजकर जवाब मांगा है |

कर्णन को 6 महीने की कैद , मीडिया में जाने पर रोक

Publsihed: 09.May.2017, 12:14

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस सीएस कर्णन के बीच चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को 6 महीने जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कर्णन के किसी भी बयान को मीडिया में कहे जाने पर कोर्ट ने रोक लगा दी है।

एससी एसटी एक्ट के तहत दोषी

केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को निकाल बाहर किया

Publsihed: 08.May.2017, 19:42

नई दिल्ली: दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार को पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आप ने यह निर्णय सोमवार शाम को हुई PAC की बैठक के दौरान लिया। इससे कुछ देर पहले ही कपिल मिश्रा ने PAC सदस्यों को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर आप में हिम्मत है उन्हें पार्टी से निष्कासित करके दिखाए।

कपिल मिश्रा कल 11.30 पर देंगे सीबीआई को सबूत

Publsihed: 08.May.2017, 17:11

नई दिल्ली | कपिल मिश्रा ने आज केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह उन्हें पार्टी से निकाल कर दिखाएं, उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी को छोड़ेंगे नहीं | उन्होंने कहा कि वह भाजपा में कभी नहीं शामिल होंगे , संजय सिंह उन के खिलाफ अफवाहें उठा रहे हैं | |  उन्होंने आज संजय सिंह की ओर से उठाए गए सभी तीन सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वह कल सुबह 11.30 पर सीबीआई को सारे सबूत सौंप देंगे | 

चीन-पाक इकनामिक कोरिडोर पर अब भारत से बात करेगा चीन

Publsihed: 08.May.2017, 16:41

नई दिल्ली। चीन पाकिस्तान इकॉनोमिक कोरिडोर पर भारत के विरोध का असर अब चीन पर होता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि भारत के दबाव के आगे झुकते हुए चीन ने सोमवार को कहा कि सीपेक भारत की संप्रभुता पर असर नहीं डालेगा।

नाम बदला जा सकता है CPEC का

बता दें कि चीन के भारत में राजदूत लुओ झाओहुई ने सोमवार को कहा कि चीन, भारत के विरोध को देखते हुए सीपेक का नाम भी बदलने पर विचार कर सकता है। चीनी राजदूत ने कहा कि चीन का भारत-पाकिस्तान विवाद में दखल देने का कोई इरादा नहीं है। चीन ने कहा कि वह भारत की संप्रभुता का सम्मान करता है।

पढ़िए पाकिस्तान में न्यूयार्क टाईम्स को कौन सा लेख हटाना पडा

Publsihed: 08.May.2017, 16:23

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के स्थानीय प्रकाशक ने एक ओपिनियन पीस अखबार से हटा दिया और पूरा पन्ना खाली कोरा छाप दिया. कारण यह था कि इस ओपिनियन पीस में ताकतवर पाकिस्तानी सेना की आलोचना की गई थी. पाकिस्तान में सेना की आलोचना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं.

मोहम्मद हानिफ का लेख ऑनलाइन माध्यम में ट्रेंड कर रहा था. हानिफ व्यंग्य लिखने के लिए जाने जाते हैं. उनके ओपिनियन अकसर न्यूयॉर्क टाइम्स में दिखाई देते रहे हैं. 

जिस तकनीक से वोल्गा साफ़ हुई,उसी से होगी गंगा साफ़

Publsihed: 08.May.2017, 16:09

वाराणसी। अब गंगा की सफाई जापान की तकनीक से होगी। इस तकनीक से सिर्फ गंगा ही नहीं, वरन अन्य नदियों की सफाई होगी। इसके लिए जापान ने लेटेस्ट माइक्रोबबल टेक्नालॉजी देने पर सहमित जताई है। इस टेक्नालॉजी को प्रदूषण नियंत्रण के लिए मुफीद बताया गया है। टेक्नालॉजी ट्रांसफर की संभावना तलाशने के लिए इंडियन एसोसिएशन आॅफ जापान का डेलीगेशन इन दिनों बीएचयू आया हुआ है।