ऐसा सर्जिकल स्ट्राईक पहले कभी नहीं हुआ

Publsihed: 06.Oct.2016, 13:39

कांग्रेस के इस दावे की आज गुरुवार को 2012 से 2014 तक डीजीएमो रिटा. लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने हवा निकाल दी कि यूपीए के समय भी सर्जिकल स्ट्राईक हुए थे. टाईम्स नाऊ को दिए इंटर्व्यू में विनोद भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा सर्जिकल स्ट्राईक पहले कभी नही हुआ. उन्होने कहा कि भारत ने ऐसा सर्जिकल स्ट्राईक पहले सिर्फ एक बार 9 जून 2015 में म्यान्मार में हुआ था. कांग्रेस की तरफ से सब से पहले पी. चिदम्बरम ने और उस के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि यूपीए के समय भारतीय सेना ने की बार सर्जिकल स्ट्राईक किए थे. उन्होने दो तारीखे भी बताई थी, जनरल भाटिया ने कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राईक नहीं थे. उन्होने कहा कि एलओसी में कुछ मीटर घुस कर स्ट्राईक करने और उच्चतम स्तर पर निर्णय ले कर कई किलोमीटर अंदर घुस कर स्ट्राईक में बहुत अंतर होता है, लेफ्टि.जनरल भाटिया ने कहा कि कुछ मीटर घुसने का निर्णय लोकल स्तर पर होता है,जिस की ऊपर से इजाजत भी नहीं ली जाती. भाटिया ने कहा कि जिस तरह का सर्जिकल सट्राईक हुआ, उसे स्पेशल प्रशिक्षित फोर्स करती है. 

आपकी प्रतिक्रिया