मोदी की पाक को सीधी चुनौती

Publsihed: 11.Oct.2016, 20:46

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दशहरा के अवसर पर ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बिना, लेकिन सीधे पाकिस्तान को सम्बोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अगले साल होने चुनावो को ध्यान में रख कर दिल्ली की बजाए लखनऊ के दशहरे में हिस्सा लिया और उन्होने भाषण की शुरुआत भी हिंदू वोट बैंक को ध्यान में रख कर जय श्री राम के नारे के साथ की. मोदी के मुह्न से जय श्री राम सुनते ही ऐशबाग ग्राउंड  मोदी-मोदी के नारो से गूंज उठा.

उन्होने कहा कि आतंकवाद आधुनिक रावण है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई किसी नेता ने नहीं बल्कि जटायु ने लड़ी थी.उन्होने कहा कि 125 करोड़ भारतवासी जटायु बनेंगे. हर कोई राम तो नहीं जटायु तो बन सकता है. हम चौकन्ना रहेंगे तो आतंकवादी सफल नहीं होंगे. उन्होने कहा कि 26/11 से पहले आतंकवाद की बात दुनिया के गले नहीं उतरती थी.

भाषण से पहले

-सीएम अखिलेश ने हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

-पीएम मोदी को गदा, चक्र और तीर-धनुष भेंट किया गया।

-पीएम ने रामलीला के राम और लक्ष्मण का तिलक किया।

कुछ दुसरी बाते

-दुनिया आज बेटी बचाओ दिवस मना रही है।

-गंदगी भी रावण का ही एक रूप है।

-भगवान राम ने मानवता के उच्च आदर्शों का प्रतिनिधित्व किया।

--बुरे विचारों के रूप में हमारे अंदर भी एक रावण है।

-रावण दहन से हमें अपनी बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।
-विजयादशमी के दिन अपने भीतर की 10 खामियों को खोजकर खत्म करना चाहिए।
-राम और कृष्ण दोनों इस धरती से मिले।
-मुझे खुशी है कि इस रामलीला में हिस्सा लेने का मुझे सौभाग्य मिला।
-भारत का नाम दुनिया में ऊंचा करने के लिए मैं पीएम का स्वागत करता हूं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह
-गृह मंत्री ने कहा कि पीएम ने शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया है, दुनिया भर में भारत का नाम ऊंचा किया।
-राजनाथ ने कहा कि वह पूरे लखनऊवासियों की तरफ से पीएम का अभिनंदन करते हैं।
-पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मंच पर मौजूद हैं।
प्रतिक्रियाए 
-कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में रहने की परंपरा तोड़कर लखनऊ जा रहे हैं पीएम मोदी
-यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बिहार में होता तो पीएम रावण जलाने वहां जाते।
-बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में लखनऊ में दशहरा मना रहे हैं।
-जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि पीएम का लखनऊ दौरा चुनाव की वजह से है।

आपकी प्रतिक्रिया