Diplomacy

Analysis of National and International Political Scenario

पाक को यूएनएचआरसी में एक और झटका

Publsihed: 24.Sep.2016, 15:06

सन्युक्त राष्ट्र की यूएनएचआरसी बैठक में पाकिस्तान में एक और झटका लगा जब पाक अधिकृत कश्मीर के एक्टिविस्ट सेंगे हसनान सेरिंग ने पाक - चीन आर्थिक कारिडार का कडा विरोध जाहिर करते हुए कहा कि यह पाक अधिकृत कश्मिरियो के अधिकारो का हनन है. उन्होने कहा कि एक तरफ तो यह विवादास्पद इलाका है, इस के अधिकार को ले कर दो देशो में लंबे समय से तकरार है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले इलाके पर तीसरे देश को शामिल कर लिया है. उन्होने कहा पाक अधिकृत कश्मीर में लोगो के अधिकारो का हनन हो रहा है और उन पर अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं.  

राफेल लडाकू विमानो का सौदा हुआ.

Publsihed: 23.Sep.2016, 12:57

भरत के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और फ्रांस के रक्षा मंत्री ज्यां वेस ली ड्रियान ने आज 36 राफेल लडाकू विमानो के सौदे पर दस्तख्त किए. इस के साथ ही मोदी सरकार ने दशको से रूके पडे रक्षा सौदो को जल्द से जल्द निपटा कर भारत की मारक क्षमता को बढाने के तीव्र प्रयास शुरु कर दिए हैं.

पाकिस्तान को प्यासा मारेगा भारत ?

Publsihed: 22.Sep.2016, 23:46

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज इशारा किया कि भारत "इंडस वाटर ट्रिटी" पर पुनर्विचार कर सकता है. जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने विश्व बैंक के हस्तक्षेप से 19 सितम्बर 1960 को कराची में इस ट्रिटी पर दस्तख्त किए थे.हालांकि इस ट्रिटी को दरकिनार कर के पाकिस्तान को पानी रोकना आसान काम नहीं है,क्योकि इस का दुनिया भर में विरोध होगा और पाकिस्तान को सहानुभूति का लाभ मिलेगा. कूटनीतिक लिहाज से यह निर्णय नहीं लिया जा सकता. 

बलूची नेता बुगुती की शरण याचिका

Publsihed: 22.Sep.2016, 16:36

विदेश मंत्रालय ने ब्लूचिस्तान के निर्वासित नेता और ब्लूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्राह्म्दाह बुगुती की भारत में शरण लेने की याचिका गृह मंत्रालय को भेज दी है. बुगुती ने दो दिन पहले जिनेवा स्थित भारत के दूतावास में राजनीतिक शरण की याचिका दाखिल की थी. नवाब अकबर खान बुगुती के पोते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ब्लूचिस्तान की आजादी का समर्थन किए जाने के बाद मोदी का आभार प्रकट किया था, दस साल पहले पाकिस्तान फौज ने नवाब बुगुती की हत्या कर दी थी. तब से उन के परिवार के ज्यादातर सदस्य और ब्लूचिस्तान रिपब्लिक पार्टी के अनेक नेता कई देशो मे निर्वासित जीवन जी रहे हैं.

शरीफ के चिथडे उडा दिए ई.गम्भीर ने

Publsihed: 22.Sep.2016, 13:51

(फोटो:साभार)

यूएन में नवाज शरीफ को लेने के देने पड गए. नवाज शरीफ के भाषण के बाद इस बार भारत ने भी जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. यूएन में भारत की स्थाई सचिव ईनम गम्भीर ने अपने जवाबी भाषण में पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब कर के रख दिया. भारतीय विदेश सेवा के अंडर सेक्रेट्री ईनम का भाषण कूट्नीतिक से ज्यादा राजनीतिक नेताओ जैसा था, उस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भषण के चिथडे उडा कर रख दिए.ईनम ने पाकिस्तान को एक ‘आतंकी देश’ बताते हुए कहा कि वह  भारत में आतंक प्रायोजित कर रहा है. 

 

शरीफ ने यूएन में किया सेल्फ गोल

Publsihed: 22.Sep.2016, 13:13

पाकिस्तान ने हमेशा की तरह एक बार फिर यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए जनमत संग्रह कराने की मांग की। अपनी 19 मिनट की स्पीच में नवाज़ शरीफ ने उरी में हुए आतकी हमले का जिक्र तक नहीं किया। लेकिन भारतीय सेना के हाथोन कई घंटे की मुठभड में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को युवा नेता बता कर अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने सेल्फ गोल जरूर कर लिया.

भारत ने उठाया उरी,जर्मनी खुल कर आया साथ,बुगती ने पाक को किया बेनकाब 

Publsihed: 20.Sep.2016, 14:16

सन्युक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद में आज ब्लूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि अब्दुल बुगती ने कहा कि पाकिस्तान को ब्लूचिस्तान में नरसन्हार से रोका जाए. उन्होने कहा कि पाक सेना ने 13000 से ज्यादा ब्लूची नागरिको को मार दिया है. उन्होने अपने भाषण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिये गए समर्थन की भी तारीफ की. 

भारत ने उठाया उरी और ब्लूचिस्तान

चीन एनएसजी पर ढीला पडा

Publsihed: 16.Sep.2016, 13:51

बीते दिनों न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को लेकर चीन ने अपनी टांग अड़ाई थी। लेकिन अब चीन के तेवर बदले नजर आ रहे हैं। चीन ने अपनी ओर से कुछ नरमी के संकेत देते हुए इस मसले पर दूसरे दौर की बातचीत पर सहमति जताई है।

सन्युक्त राष्ट्र में उठा ब्लूचिस्तान

Publsihed: 15.Sep.2016, 10:55

भारत ने यूएन (सयुंक्त राष्ट्र) में पहली बार बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया है। जेनेवा में यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल के 33rd सेशन में भारत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला किया है। इसी बीच, न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वार्टर्स के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ और ‘बलूचिस्तान दूसरा बांग्लादेश’ का नारा गूंजा। वहीं भारत, अफगानिस्तान और अमेरिका ने पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर ली है।

ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा से चिंतित चीन ने पाक में भेजी फोज.

Publsihed: 12.Sep.2016, 14:38

पाकिस्तान में बन रहे ग्वदर पोर्ट और आर्थिक कारिदार की सुरक्षा से चिंतित चीन अपनी फौज पाकिस्तान भेज दी है. ब्लूचिस्तान में पोर्ट और कारिडार का कडा विरोध हो रहा है. भारत ने ब्लूचिस्तान के पाक्ल विरोधी संघर्ष का समर्थन किया है.