Diplomacy

Analysis of National and International Political Scenario

अमेरिका तनाव घटाने में लगा

Publsihed: 29.Sep.2016, 09:15

अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी ने पिछ्ले तीन दिनो मे भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दो बार बात कर पाकिस्तान के साथ बढ रहे तनाव को घटाने का आग्रह किया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कल जान केरी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भी फोन पर बात की है और उरी पर हुए आतंकी हमले की कडे शब्दो मे निंदा की.अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राईस ने पाकिस्तान को चेतावनी जारी की है कि वह आतंकवादी संगठनो के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरु करे.

पाकिस्तान तैयार : नवाज शरीफ

Publsihed: 29.Sep.2016, 08:54

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाक किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। हम किसी भी बाहरी शक्ति का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है। शरीफ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद यह बात जोर देकर कही। 

 

नवाज को झटका,पाक में सार्क नहीं

Publsihed: 28.Sep.2016, 20:19

पाकिस्तान के खि‍लाफ शुरू किए कूटनीतिक अभियान मे भारत को पहली बडी सफलता मिली है. पाकिस्तान में होने वाला  सार्क सम्मेलन रद्द हो गया है। भारत के विदेश मंत्राल्य के प्रवक्ता विवेक स्वरूप के मुताबिक जल्द ही सार्क सम्मेलन रद्द करने का एलान हो जाएगा.

मोदी का रक्षा बजट में रिकार्ड बढौतरी का निर्देश

Publsihed: 28.Sep.2016, 14:55

बजट तैयार कर रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्सा बजट में रिकार्ड बढौतरी के निर्डेश दिए हैं. इस बात की पुष्टी कर्ते हुए वित्त मंत्री ने ने कहा कि उरी हमलों को लेकर देश की संप्रभुता और सुरक्षा जरूरी है और इसके लिए संसाधन जुटाने पर किसी भी दूसरी चीज से अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। अरुण जेटली का इशारा, देश की रक्षा बजट बढ़ाने को लेकर भी था।

जंग से पहले ही रेडियो झूठिस्तान

Publsihed: 27.Sep.2016, 20:09

जंग के दौरान तो अक्सर पाकिस्तान क रेडियो झूठिस्तान हो जाया करता था , लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ताजा बयान सुन कर रिटायर्ड सेनाध्यक्ष जन. वी के सिंह के मुन्ह से भी निकल गया रेडियो झूठिस्तान. सच में पाकिस्तान रेडियो झूठिस्तान बन गया है. असल में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने उरी में  हुए आतंकी हमले को खुद भारत की ओर से किया गया बताया. उन्होंने कहा कि जिस हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हुए, उस हमले की कथित साजिश भारत ने खुद रची थी. ख्वाज़ा के इस बयान की भाजपा , कांग्रेस सहित सभी दलोन ने आलोचना की है.

पाक को आतंकी घोषित करने की तैयारी

Publsihed: 27.Sep.2016, 16:00

मोदी सरकार ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने और कूटनीतिक सम्बंध तोडने की दिशा में कदम उठाने शुरु कर दिए है. इसी के अंतर्गत आज पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को विदेश मंत्रालय में तलब कर के उरी में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत दिखाए गए.

बुगुती को शरण 

पाक के खिलाफ कुछ कदम और : राममाधव

Publsihed: 26.Sep.2016, 22:02

भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने की शुरुआत हुई है, आगे और कदम उठाए जाएगे. हालांकि उन्होने पाकिस्तान के ट्रेनिंग केम्पो को ध्वस्त करने सम्बंधी सवाल का जवाब देने से इंकार किया. उन्होने कहा कि अलग अलग स्थिति में अलग अलग रणनीति अपनाई जाती है. राम माधव ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की ओर से अपनाई गई विदेश नीति को दरकिनार कर के नए तरीके से सोच रही है और पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने की शुरुआत हो गई है, जिस से पहली बार पाकिस्तान को चिंता हुई है. 

पाक से अब कोई बात नही होगी :मोदी

Publsihed: 26.Sep.2016, 20:14

पाकिस्‍तान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी सख्‍त हैं। मोदी ने कहा कि अब तक पाक के साथ 112 बैठकें हो चुकी हैं। अब आतंक के माहौल में बातचीत नहीं की जा सकती। सोमवार को सिंधु समझौते पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में मोदी ने यह बात कही । इस बैठक में पीएम ने अधिकारियों से कहा कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। हम समझौते पर पुनर्विचार करने के लिए गंभीर हैं। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि बिना समझौता तोड़े भी भारत अपने हिस्से का पानी ल

पाकिस्तान सपने लेना छोड दे : सुषमा

Publsihed: 26.Sep.2016, 19:24

भारत में लगातार की जा रही आतंकवादी घटनाओ का जिक्र करते हुए भारत ने आज यूएन में कहा कि पाकिस्तान इन हरकतो से बाज आए. कश्मीर में हाल ही में पकडे गए  पाकिस्तान के जिंदा आतंकी बहादुर अली का जिक्र करते हुए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पास पुख्ता सबूत है कि वह भारत और अन्य देशो मे आतनकवाद फैला रहा है.  भारत की विदेश मंत्री ने आज सन्युक्त राष्ट्र में  कहा कि पाकिस्तान अगर यह समझता है कि इन हरकतो से वह हमारा कोई हिस्सा छिन सकता है तो वह भूल जाए, कश्मीर भारत का हिस्सा है. वह सपने लेना छोड दे.

सिंधु जल समझौते की समीक्षा करेंगे मोदी

Publsihed: 25.Sep.2016, 23:36

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सोमवार को सिंधु जल संधि पर विचार विमर्श के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुला रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने 23 सितम्बर को इशारा किया था कि भारत "इंडस वाटर ट्रिटी" पर पुनर्विचार कर सकता है. प्रवक्ता के इस बयान के अगले दिन जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रालय में संधि का जमा घटाओ समझा. इंडिया गेट न्यूज़ डाट काम ने विकास स्वरूप के बयान के तुरंत बाद उसी दिन अपनी समीक्षा में लिखा था कि यह कूट्नीतिक दृष्टी से ठीक कदम नहीं होगा, क्योंकि इस से पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहानुभूति मिलेगी.