Diplomacy

Analysis of National and International Political Scenario

मसूद अज़हर के मुद्दे पर चीन अडियल

Publsihed: 15.Oct.2016, 23:03

मसूद अज़हर के मामले में  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातचीत में भी कोई सफलता नहीं मिली. चीन लगातार दो बार मसूद अज़हर को यह कर बचा चुका है कि आतंकवाद का राजनीतिक इस्तेमाल न किया जाए. असल में चीन दलाई लामा को आतंकवादी मानता रहा है और भार्त ने उसे राजनीतिक शरण दी थी.

भारत-रूस में होंगे 18 समझौते,घटेंगी दूरिया

Publsihed: 14.Oct.2016, 09:48

ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत और रूस के बीच 33500 करोड रुपए के नए रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम समझौतों को लेकर इस दौरे में बातचीत आगे बढ़ेगी और कम से कम 18 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। दोनों देशों के बीच जिन पांच अहम समझौतों पर बातचीत जारी है वो ये हैं :

 

S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम

ब्रिक्स में पाक को अलग-थलग करने की रणनीति

Publsihed: 14.Oct.2016, 09:19

शनिवार को गोवा में शुरु हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर अलग थलग करने और रूस के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश करेंगे. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ उन की इस यात्रा के दौरान भारत रूस में कम से कम 18 समझौते होने के आसार हैं. प्रधानमंत्री ब्रिक्स देशों के समूह को मजबूती देने की कोशिश करेंगे.

सार्क को समाप्त करने की मुहिम

Publsihed: 12.Oct.2016, 22:36

भारत की ओर से पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन को रद्द करवाए जाने के बाद से खार खाए बैठे पाकिस्तान ने सार्क को समाप्त करने की मुहिम शुरु कर दी है. पकिस्तान की ओर से मुहिम शुरु की गई है कि भारत को निकाल कर चीन और ईरान को सार्क में शामिल किया जाए.

ब्रिक्स मे रूस-चीन को घेरेंगे मोदी

Publsihed: 12.Oct.2016, 11:24

संकेत हैं कि गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भारत आतंकवाद का मुद्दा उठा कर रूस और चीन दोनो को बेनकाब करने की कोशिश करेगा. चीन पाकिस्तानी आतंकवादी अजहर मसूद पर प्रतिबंध लगाने में अडंगा जारी रखे हुए है, बल्कि अब तो उस ने भारत पर यह भी आरोप लगा दिया है कि आतंकवाद का राजनीतिक इस्तेमाल नही होना चाहिए. स्पष्ट है कि चीन का इशारा दलाई लामा को ले कर है और वह भारत की ओर से दलाई लामा को शरण देने का बदला लेने के लिए अज़हर मसूद का बचाव कर रहा है.

पाक की बजाने भारत आएंगे प्रिंस आबुधबी

Publsihed: 04.Oct.2016, 15:31

इस साल गणतंत्र दिवस पर भारत के अति‍थि एक ऐसे शख्‍स होंगे, जिनका शान-ओ-शौकत अमेरिका को भी पछाड़ देती है। ये जितना अल्लाह को मानते हैं, उतनी ही इज्जत राम और सीता को देते हैं। इन्हें पाकिस्तान से वो लगाव नहीं, जो भारत से है। ये शख्‍स अबु धाबी (यूएई) के प्रिंस मोहम्‍मद बिन जायद अल नहयान हैं।

वामपंथियो ने मोमबतिया जलानी शुरु की

Publsihed: 01.Oct.2016, 21:09

माकपा के महासचिव सीता राम येचुरी ने पाकिस्तान से बातचीत की पैरवी की है. भाकपा के वरिष्ट नेता अतुल अनजान न्एए शुक्रवार  को बातचीत का समर्थन करने से इंकार कर दिया था, लेकिन शनिवार को भाकपा नेता दी. राजा ने कहा कि तनाव घटाने के लिए बातचीत की जानी चाहिए. जबकि कांग्रेस के नेता एंव पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि येचुरी को अपना विचार रखने का अधिकार है, लेकिन मौजूदा हालात का जायजा ले कर निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार को है.

भारत ने कल रात पाक में घुस कर हमला किया

Publsihed: 29.Sep.2016, 12:10

सुरक्षा मामलो की केबिनेट कमेटी की बैठक के बाद डीजीएमओ ने एलान किया कि भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकवादी ट्रेनिंग केम्पो को धवस्त करने के लिए कल रात एक आप्रेशन किया था. यह आप्रेशन कुछ माह पहले म्यान्मार में आतंकी शिविरो को ध्वस्त करने लिए किए गए आप्रेशन जैसा ही था. सुत्रो के अनउसार कल सीम पार और एल ओ सी पार आठ सर्जिकल आप्रेशन किए. इस आप्रेशन में भारत का एक भी सैनिक नहीं मारा गया, जबकि पाकिस्तान के अनेक फौजी और भारी तादाद में आतंकवादी मारे गए हैं.