विदेश मंत्रालय ने ब्लूचिस्तान के निर्वासित नेता और ब्लूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्राह्म्दाह बुगुती की भारत में शरण लेने की याचिका गृह मंत्रालय को भेज दी है. बुगुती ने दो दिन पहले जिनेवा स्थित भारत के दूतावास में राजनीतिक शरण की याचिका दाखिल की थी. नवाब अकबर खान बुगुती के पोते ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ब्लूचिस्तान की आजादी का समर्थन किए जाने के बाद मोदी का आभार प्रकट किया था, दस साल पहले पाकिस्तान फौज ने नवाब बुगुती की हत्या कर दी थी. तब से उन के परिवार के ज्यादातर सदस्य और ब्लूचिस्तान रिपब्लिक पार्टी के अनेक नेता कई देशो मे निर्वासित जीवन जी रहे हैं. बुगुती को शरण दिए जाने के बाद दुनिया भर से सैंकडो ब्लूचियो की और से शरण की याचिकाए आ सकती हैं. जब्कि भारत ने अभी तक अपने पडौसी देशो मे से सिर्फ़ दलाई लामा को राजनीतिक शरण दी हुई है.
आपकी प्रतिक्रिया