सन्युक्त राष्ट्र की यूएनएचआरसी बैठक में पाकिस्तान में एक और झटका लगा जब पाक अधिकृत कश्मीर के एक्टिविस्ट सेंगे हसनान सेरिंग ने पाक - चीन आर्थिक कारिडार का कडा विरोध जाहिर करते हुए कहा कि यह पाक अधिकृत कश्मिरियो के अधिकारो का हनन है. उन्होने कहा कि एक तरफ तो यह विवादास्पद इलाका है, इस के अधिकार को ले कर दो देशो में लंबे समय से तकरार है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले इलाके पर तीसरे देश को शामिल कर लिया है. उन्होने कहा पाक अधिकृत कश्मीर में लोगो के अधिकारो का हनन हो रहा है और उन पर अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं.
आपकी प्रतिक्रिया