Current Analysis

Earlier known as राजनीति this column has been re-christened as हाल फिलहाल.

पीएम मोदी की मा गई बैंक नोट बदलवाने

Publsihed: 15.Nov.2016, 12:58

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कालेधन के खिलाफ मुहिम को उनकी बुजुर्ग मां हीराबेन मोदी का भी साथ मिला है। नोटबंदी (

लिंक नहर के मुद्दे पर फंस गया केजरीवाल

Publsihed: 12.Nov.2016, 20:21

पंजाब का मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पाले हरियाणा मूल के दिल्ली के मुख्यमंत्री सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर बुरे फंसे हैं. पजाब का पक्ष लिया तो हरियाणा दिल्ली का पानी बंद कर देगा. हरियाणा का पक्ष ले तो पंजाब में सीएम बनने का ख्वाब पूरा नहीं होगा. इस लिए तीन दिन सेर चुप्पी साधे हैं, जबकि पन्जाब हरियाणा के मुख्यमंत्रियो में जुबानी जंग जारी है. इतना ही नहीं पजाब की कांग्रेस और अकाली दल में राजनीतिक जंग खून देंगे,पर पानी नहीं देंगे के जुमलो तक फुंच गई है.

नमक की कमी अफवाह : पासवान,केजरीवाल,अखिलेश

Publsihed: 11.Nov.2016, 23:51

नई दिल्ली. केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने देश में नमक खत्म होने की खबर पर कहा है कि नमक की कोई कमी भारत में नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश की जा रही है.

पासवान ने कहा, 'देश में नमक की कोई कमी नहीं है, दाम भी नहीं बढ़े हैं, कोई केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.'

सिसोदिया ने कहा- यह अफवाह है

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा है कि देश में नमक की कमी नहीं है, अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए.

600 ज्वैलर्स पर कसा शिकंजा, नोटिस जारी

Publsihed: 11.Nov.2016, 23:29

 पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने के बाद से ब्लैकमनी को लोग सोना खरीद कर वाइट करने लगे थे. इसके चलते सोने का भी अचनाक बढ़ गया था लेकिन अब 25 शहरों के 600 से ज्यादा ज्वैलर्स से उत्पाद शुल्क अधिकारियों ने जवाहरात की बिक्री का ब्यौरा मांगा है. 

डीजीसीईआई ने इन जौहरियों को नोटिस भेज कर 7 नवम्बर के बाद से हुई सोने की बिक्री का ब्यौरा मांगा है. बता दें कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क आसूचना महानिदेशालय वित्त मंत्रालय के तहत आता है. इनसे अपने स्टॉक और बिक्री के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. 

संसद भवन के एटीएम में भी नहीं था पैसा

Publsihed: 11.Nov.2016, 21:58

रद्दी का टुकडा बन चुके 500 एवं 1000 रुपए के अपने नोटों को बदलवाने के लिए आज दूसरे दिन भी बैंकों में लम्बी कतारे लगी रही. दिल्ली के ज्यादातर एटीएम आज भी बंद पडे थे, बताया ज्का रहा है एटीएम मशीने 500 और 2000 के नए नोट स्वीकार नहीं कर रही हैं, क्योंकि मशीनो में 2000 का तो प्रवधान ही नहीं है और 500 के नोट का भी साईज अलग है. यहाँ तक कि संसद भवन के गलियारे की मशीन पर भी आऊट आफ आर्डर लिखा था.

नोटो का धंधा करने वालो पर छापामारी

Publsihed: 10.Nov.2016, 19:42

मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपए के नोट बैन फैसले के बाद काला धन रखने वालो पर मानों बिजली गिर गई हो. नोटबंदी के मद्देनजर इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में कई जगह छापे मारी की है. ज्यादातर छापे दिल्ली-मुंबई में मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों में ज्यादातर कार्रवाई कमीशन के बदले नोट बदलने वालों पर हो रही है. इनकम टैक्स ने दिल्ली के चावड़ी बाजार और टैंक रोड़ पर भी छापे मारी की है.

वेटिंग टिकट बंद

उम्मींद के मुताबिक ही मायावती हुई सर्वाधिक परेशान

Publsihed: 10.Nov.2016, 15:05

लखनऊ। उम्मींमींद के मुताबिक ही मायावती को 1000 और 500 के नोट बंद किए जाने पर सब से ज्यादा परेशानी हुई है, चुनाव से पहले टिकटे बेचने के लिए कुख्यात मायावती के पास सर्वाधिक कैश होने की बात कही जाती है.मुख्यमंत्री बनने के बाद मायावती ने अरबो रुपए की सम्पति खरीदी है.

मोदी ने कैसे रखा आप्रेशन को सिक्रेट, जेतली भी अंधेरे में

Publsihed: 09.Nov.2016, 23:36

मोदी के इस चक्रव्यूह का द्वार तोड़ना आसान ही नहीं बल्कि नाममकिन था. मोदी ने अपने पीएमओ कार्यालय ही नहीं सरकार के मंत्रियों को भी इस को भी इस खबर से बेखबर रखा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन की सर्जिकल स्ट्राइक का चक्रव्यू छह महीने पहले अपने दो खास विश्वसनीय अफसरों के साथ मिलकर रचा था. मोदी के इस चक्रव्यू का द्वार तोड़ना आसान ही नहीं बल्कि नाममकिन होगा. इसी के चलते तो मोदी ने अपने पीएमओ कार्यालय ही नहीं अपनी सरकार के मंत्रियों को भी इस खबर से बेखबर रखा,

क्यों रखा मोदी ने अपना सीक्रेट प्लान ?

बाबा राम देव खुश हुए, अब काले धन पर मुंगफली खाए

Publsihed: 09.Nov.2016, 19:48

चुनावो से पहले 500 और 1000 का नोट बंद करने की मुहिम बाबा राम देव ने ही चलाई थी, लेकिन चुनाव के बाद बाबा चुप थे. अब जब केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट बैन कर दिए गए हैं तो बाबा  ने सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया. रामदेव ने कहा कि अब काला धन रखने वाले 500 और 1000 रुपए को नोटों पर मूंगफली खाएंगे. बाबा रामदेव ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के उद्घाटन समारोह करने आए थे. यहां पर उन्होंने ये बात कहीं.

दो भारतीय भी जीते हैं अमेरिका में

Publsihed: 09.Nov.2016, 16:53

अमेरिकी चुनावों में दो भारतीयों ने भी जीत हासिल की है. इनमें कमला हैरिस और राजा कृष्णमूर्ति का नाम शामिल हैं.भारतीय मूल की कमला हैरिस ने यूएस सीनेट इलेक्शन में जीत हासिल की है. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बन गई हैं. वहीं, एक और भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट राजा कृष्णमूर्ति ने इलिनॉइस से अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव जीता है.

चेन्नई से जुड़ी दोनों की जड़ें